डाक्टर ने दी भट्टराई को जल्द ही आपरेशन की सलाह, कैंसर की आशंका नहीं
काठमाडौं ।
स्वास्थ्य उपचार के लिए पूर्वप्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई अभी दिल्ली में हैं जहाँ उनका स्वास्थय परीक्षण चल रहा है । परीक्षण में डाक्टर ने कैंसर होने की सम्भावना से इनकार करते हुए कहा है कि उनके ट्युमर का आपरेशन आवश्यक है ।
न्युरो-इन्डोक्राइन के ट्युमर में कैंसर की आशंका के कारण डाक्टर भट्टराई चिकित्सक के सलाह के अनुसार परीक्षण के लिए नई दिल्ली गए थे । बायोप्सी परीक्षण के क्रम में चिकित्सक ने निष्कर्ष दिया कि उन्हें कै्सर नहीं है यह जानकारी भट्टराई के प्रेस सलाहकार विश्वदीप पाण्डे ने दी है । उन्होंने कहा कि डाक्टर ने दो तीन महीने के अन्दर ही ट्युमर के आपरेशन की सलाह दी है ।
परीक्षण समाप्त होने के बाद भट्टराई मंगलबार नेपाल वायुसेवा के जहाज से नेपाल वापस आने की जानकारी प्रेस सलाहकार पाण्डे ने दी है ।