एबीसी नेपाल अंतररास्ट्रीय महिला दिवस पर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
माला मिश्रा बिराटनगर । मानव तस्करी जैसे अनैतिक कार्य के रोक को ले पिछले तीन दशक से कार्यरत संस्था एबीसी नेपाल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह व्यपी कार्यक्रम का शुभारंभ व पदस्थापन कार्यक्रम आयोजित किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी कोषहरी निरौला ने संस्था का 1 नंबर प्रदेश संयोजक विष्णु शर्मा तथा सदस्य गीतांजलि शर्मा , कंचना ढकाल सिटोला को पदस्थापन कराया । मुख्य अतिथि श्री निरौला ने अंतरास्ट्रीय महिला दिवस का शुभकामना देते हुए पिछले दिनों एक बच्ची का उद्धार के लिए उठाए गए कदम का सराहना करते हुए नेपाल भारत के बीच मैत्री संबंध को और मधुर बनाने में सीमा के दोनो ओर के संस्था का सराहना किया । कार्यक्रम का अध्यक्षता एबीसी नेपाल प्रमुख बिष्णु शर्मा तथा संचालन गीतांजलि शर्मा ने किया । इस मौके पर बच्ची को उद्धार के लिए जिम्मेवार पक्ष को सौपने आदि कार्य के लिए पत्रकार वरुण मिश्रा , लायंस क्लब ऑफ मिल्स एरिया व रोटरी क्लब ऑफ बिराटनगर डाउन टाउन को प्रमुख जिला अधिकारी के हाथों सम्मान पत्र सौंपा गया। इस मौके पर सामाजिक विकास मंत्रालय महाशाखा प्रमुख दुर्गा बराल , मानव अधिकार आयोग का सुबोध पोखरेल ,मानव अधिकार परिषद का अध्यक्ष सोमराज थापा , पत्रकार महासंघ मोरंग का अध्यक्ष बंधु पोखरेल , एबीसी नेपाल झापा अध्यक्ष कंचना ढकाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया
इस मौके पर राष्ट्रीय अनुसन्धान क्रेंद का एसपी बिमल घिमिरे , सामुदायिक प्रहरी सेवा क्रेंद्र तीनपैनी का अध्यक्ष मीना जोशी , महिला इंस्पेक्टर एंजिला राई , लायंस क्लब मिल्स एरिया का अध्यक्ष कैलाश शाह , रोटरी क्लब डाउन टाउन का अध्यक्ष दीप्ति तोदी, गिरजा सारडा , संचिता जैन , अनु सारडा, योगेंद साह , संजय कुमार कलवार, राम कुमार चौधरी , रवि मंडल सहित विभिन्न संस्था का प्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद थे । स्वागत मंतब्य व धन्यवाद ज्ञापन 1 नंबर प्रदेश की संयोजक विष्णु शर्मा ने दिया ।