प्रधानमन्त्री ओली के ऊपर कारवाही होनी चाहिएः पाण्डे
काठमांडू, १६ मार्च । नेकपा एमाले के नेता माधव कुमार नेपाल समूह ने पार्टी अध्यक्ष एवं प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के ऊपर आरोप लगाया है कि प्रधानमन्त्री ओली ने पार्टी विभाजन संबंधी विविध गतिविधि संचालन किया है । उक्त समूह का मानना है कि पार्टी विभाजन संबंधी गतिविधि संचालन करने के आरोप में प्रधानमन्त्री ओली के ऊपर कारवाही होनी चाहिए ।
नेपाल समूह द्वारा घोषित राष्ट्रीय कार्यकर्ता भेला के एक दिन पहले मंगलबार पत्रकार सम्मेलन करते हुए स्थायी कमिटी सदस्य सुरेन्द्र पाण्डे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ओली ने ही सबसे पहले पार्टी विधान विपरित गुट का भेला आयोजन किया है । उन्होंने कहा– ‘सर्वोच्च अदालत ने नेकपा एमाले को पुनस्र्थापित किया, पुनस्र्थापना के बाद एमाले और माओवादी एकता होने से पूर्व के अवस्था में ही पहुँच गई । ऐसी अवस्था में एमाले विधान अनुसार पार्टी को संचालन करना था । लेकिन उन्होंने पार्टी विधान के विपरित काम किया । विधान विपरित अपने गुटों को भेला आयोजन किया, ऐसे काम करनेवाले ओली को अब कारवाही होगी या नहीं ?’