Fri. Dec 13th, 2024

नहीं थम रहा म्यानमार में मौत का दौर अब तक 149 लोगों की मौत

जेनेवा, रायटर।

संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने म्यांमार की सेना से प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद करने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दफ्तर ने मंगलवार को कहा कि म्यांमार में गत एक फरवरी को हुए तख्तापलट के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। इस देश के सैन्य बल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोलियां बरसा रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने जेनेवा में पत्रकारों से कहा, ‘हम म्यांमार सेना से मांग करते हैं कि प्रदर्शनकारियों की हत्या और उनको हिरासत में लेना बंद कर दे।’

यह भी पढें   बीआरआई समझौता: आर्थिक और राजनीतिक जोखिमों की ओर एक बड़ा कदम

उन्होंने बताया कि म्यांमार में 37 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 19 अब भी हिरासत में हैं। जबकि हिरासत में पांच लोगों के मरने की खबर है। इधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने कहा कि वह म्यांमार में बढ़ती हिंसा से आहत हैं। उन्होंने आग्रह किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस देश में सेना के दमन को खत्म करने की दिशा में मिलकर काम करे।

नहीं थम रहे विरोध प्रदर्शन

यह भी पढें   चीन की दो उच्च स्तरीय टीम आज नेपाल में

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की फायरिंग के बावजूद विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं। कई शहरों में मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ टकराव टालने का प्रयास किया। इधर, गत रविवार और सोमवार को सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे गए प्रदर्शनकारियों का अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को 38 और सोमवार को छह लोगों की मौत हुई थी। इस बीच, सेना ने अपदस्थ सरकार के अंतरराष्ट्रीय दूत पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: