कैलाली स्थित खाद्य गोदाम के पास बम मिल गया
कैलाली, १९ मार्च । कैलाली जिला टीकापुर नगरपालिका–१ मुनुवा रोड में स्थित एक खाद्य गोदाम के पास विस्फोटक पदार्थ (बम) मिल गया है । इलाका पुलिस कार्यालय टिकापुर के अनुसार रोड बिस्तार के दौरान जेसिबी द्वारा वहां काम हो रहा था । उसी क्रम में बम मिला है । पुलिस ने घटनास्थल को नियन्त्रण में लेकर बम डिस्पोज के लिए नेपाली सेना को बुलाया गया है । पुलिस ने अनुमान किया है कि बम सशस्त्र द्वन्द्व काल हो सकता है ।