चैत्र ३० गते स्वयुवियु चुनाव के लिए सहमति
काठमांडू, २३ मार्च । त्रिभुवन विश्वविद्यालय आगामी चैत्र ३० गते स्वतन्त्र विद्यार्थी युनियन (स्ववियु) चुनाव के लिए समत हो गया है । नेपाल विद्यार्थी संघ त्रिभुवन विश्वविद्यालय समिति ने स्ववियु चुनाव के साथ विभिन्न ४८ सूत्रीय मांग रख कर आन्दोलन किया था । ४८ दिनों की रिले अनशन को खत्तम करते हुए त्रिवी ने विद्यार्थियों के साथ चैत्र ३० गते चुनाव करने के लिए सहमति दी है । स्ववियु चुनाव के लिए यही चैत्र २५ गते सर्वपक्षीय विचार–विमर्श की जाएगी ।