Thu. Dec 5th, 2024

कोरोना खोप विरुद्ध टीका लगानेवाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण

काठमांडू, २३ मार्च । गत फाल्गुन २३ गते कोरोना वायरस (कोभीड–१९) विरुद्ध टीका लगानेवाले व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । काठमांडू स्थित टेकु अस्पताल स्रोत के अनुसार काठमांडू निवासी ७५ वर्षीय पुरुष में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जिन्होंने गत फाल्गुन २३ गते कोरोना वायरस विरुद्ध टीका लगाए थे ।
चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना वायरस विरुद्ध टीका लगाने के बाद शरीर में इम्युनिटी विकास होने के लिए एक महीना लग जाता है । अनुमान है कि इम्युनिटी विकास होने से पहले ही उल्लेखित पुरुष संक्रमित हो गए हैं ।
स्मरणीय है, सोमबार टेकु स्थित अस्पताल में कूल ७४ व्यक्तियों में कोरोना परीक्षण की गई थी, उसमें से ६ व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: