Thu. Dec 12th, 2024

दो बहनों की लाश फांसी लगी अवस्था में मिली

सुर्खेत ।

पश्चिम सुर्खेत के पञ्चपुरी नगरपालिका में घास काटने के लिए गई दो बहनों के शव फासी लगी हुई अवस्था में प्राप्त हुए हैं । ये दोनों बहनें वडा नम्बर–६ बाबियाचौर की हैं ।
१४ और १५ वर्षीय किशोरी के शव शुक्रवार को मिले हैं ।

वो सुबह ८ बजे घर से घास काटने के लिए नजदीक के  जंगल में गईं थीं। वहीं उनके शव फासी लगे हुए अवस्था में स्थानीयवासियों ने देखा ।१४ वर्षीया किशोरी कक्षा ७ में और १५ वर्षीया किशोरी कक्षा ८ में पढ्ती थीं ।

यह भी पढें   तीन वामपंथी दलों के साथ एकता के लिए प्रचण्ड ने की बात

अनुसंधान अभी जारी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: