दो बहनों की लाश फांसी लगी अवस्था में मिली
सुर्खेत ।
पश्चिम सुर्खेत के पञ्चपुरी नगरपालिका में घास काटने के लिए गई दो बहनों के शव फासी लगी हुई अवस्था में प्राप्त हुए हैं । ये दोनों बहनें वडा नम्बर–६ बाबियाचौर की हैं ।
१४ और १५ वर्षीय किशोरी के शव शुक्रवार को मिले हैं ।
वो सुबह ८ बजे घर से घास काटने के लिए नजदीक के जंगल में गईं थीं। वहीं उनके शव फासी लगे हुए अवस्था में स्थानीयवासियों ने देखा ।१४ वर्षीया किशोरी कक्षा ७ में और १५ वर्षीया किशोरी कक्षा ८ में पढ्ती थीं ।
अनुसंधान अभी जारी है ।