बैशाख 24 गते होगा नेपाल इंजिनियर एसोसिएसन का 33 वां निर्वाचन
माला मिश्रा काठमांडु । नेपाल इंजिनियर एसोसिएसन(NEA) का 33 वां निर्वाचन के लिए राष्ट्रिय इंजिनियर संघ (RES)तथा प्रोग्रेसिव इंजिनीरिंग एसोसिएसन नेपाल(PEAN) संयुक्त गठबंधन कर आगामी 2078 वैशाख 24 गते 7 मई 2021 को होने जा रहे एन ई ए का निर्वाचन संयुक्त गठबंधन कर क्रेंद्र और प्रदेश में निर्वाचन हेतु संयुक्त तैयारी करेगा । रविवार को काठमांडु के तुलसी लाल स्मृति भवन में जसपा और नेकपा एमाले आवद्ध दोनो ही संगठन के अध्यक्ष द्वय इंजिनियर भगवान झा , इंजीनियर शंभु बहादुर श्रेष्ठ ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का घोषणा किया है ।
इस मौके पर प्रधानमंत्री का सलाहकार राजन भट्टराई, जसपा नेता सुरेन्द्र झा , जसपा केंद्रिय कार्यकारिणी सदस्य केशव झा , पूर्व डीन भारत पहाड़ी , महासचिव PEAN सूरज लामीछाने, राष्ट्रिय विद्यार्थी संघ का अध्यक्ष मनीष मिश्र , बागमती प्रदेश RES ई डॉ आनंद सिंह, JUTCC नेता इंद्रदेव मिश्र मौजूद थे ।