नेपालगंज में गुल्जार–ए– अदब बाँके की आयोजन में गजल गोष्ठी में उर्दू साहित्यकारों द्वारा गजल वाचन
नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, २०७७ चैत्र २८ गते । बाँके जिल्ला के नेपालगन्ज में रहें उर्दू साहित्यकारों ने चैत्र २८ गते शनिवार को मासिक गजल गोष्ठी कार्यक्रम की आयोजन किया ।
नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–११ स्थित ईमाम अहमद बिन हम्बल विकास केन्द्र नेपालगन्ज में चैत्र २८ गते शनिवार को गुल्जार–ए– अदब बाँके की आयोजन में शनिवार आयोजित मासिक गजल गोष्ठी में उर्दू साहित्यकारों ने गजल वाचन किया था ।
नेपालगन्ज में आयोजित मासिक गजल गोष्ठी उर्दू साहित्यकार सर्वर नेपाली के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था वह कार्यक्रम की सञ्चालन उर्दू साहित्यकार तथा ईमाम अहमद बिन हम्बल विकास केन्द्र के मौलाना तथा ईस्लाम धर्म गुरु अन्सर नेपाली ने किया था ।
वह गजल गोष्ठी में गुल्जार–ए– अदब बाँके के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ उर्दू साहित्यकार हाजी अब्दुल लतीफ शौक, सचिव मोहम्मद मुस्तफा अहसन कुरैशी, धर्मगुरु तथा मौलाना अन्सर नेपाली, उर्दू साहित्यकार असफाक रसूल हाशमी, मेराज अहमद (हिमाल), अव्दुल हमीद सिद्दीकी (भोला), नसीम अहमद कादरी, ईस्माइल अन्सारी, युवा साहित्यकार सदाब नेपाली, सर्वर नेपाली, गुड्डू सिद्दीकी, कारी अली हुसैन लगायत लोगों ने “मुसिबत पडे तो सिकायत मत करना ” मिश्ररा पर अपनी–अपनी गजलें गजल वाचन किये थे । इसी तरह वह कार्यक्रम में मोहम्मद जुबेर राई और मोहम्मद इनामउल्ला हलवाई की भी सहभागिता रही थी मौलाना अन्सर नेपाली ने जानकारी दी ।