केपी ओली अवैध अध्यक्ष हैं, उनके द्वारा की गई कारवाही भी अवैधानिकः रावल
धनगढी, ११ अप्रील । नेकपा एमाले के निलंबित नेता भीम रावल ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली द्वारा अनुशासन के नाम में उनके विरुद्ध की गई कारवाही अवैधानिक है । कैलाली स्थित धनगढी में आइतबार पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
एमाले उपाध्यक्ष भी रहे रावल ने कहा– ‘पार्टी विधान में जो व्यवस्था नहीं है, उसी को प्रयोग कर कारवाही की गई है । सत्य तो यही है कि ओली खूद अवैध अध्यक्ष हैं । अवैध अध्यक्ष द्वारा मेरे विरुद्ध जो कारवाही हुई है, वह भी अवैध ही है ।’
नेता रावल ने यह भी दावा किया है कि उनको कोई भी कारवाही नहीं कर सकते हैं । उन्होंने आगे कहा– ‘मैं पार्टी की नवें महाधिवेशन से निर्वाचित पदाधिकारी हूँ । ऐसे व्यक्ति को हटाने की अधिकार ओली में नहीं है ।’