कोरोना संक्रमण से काठमांडू के साथ १४ जिला अधिक प्रभावित, नानीबाबू को स्कूल ना भेजने के लिए आग्रह
काठमांडू, १५ अप्रील । कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टिकोण से काठमांडू उपत्या के काठमांडू, भक्तपुर और ललितपुर सहित १४ जिलों सरकार ने अति प्रभावित जिला के रुप में रखा है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, कास्की, रुपन्देही, चितवन, बाँके, पर्सा, कैलाली, मोरङ, दाङ, सुर्खेत, बारा और बाग्लुङ कोरोना संक्रमण की दृष्टिकोण से अति प्रभावित जिला है ।
मन्त्रालय ने कहा है कि उल्लेखित जिला में कोरोना वायरस की संक्रमण तीव्र गति से हो रही है । मन्त्रालय ने उल्लेखित १४ जिलों में नानीबाबू को स्कूल ना भेजने के लिए भी अभिभावकों से आग्रह किया है । इसके अलवा अधिक भीड़भाड़पूर्ण क्षेत्र को शाम ७ बजे के बाद बंद करने के लिए भी मन्त्रालय ने कहा है । विशेषतः विद्यालय, रात्री व्यवसाय, रेष्टुरेन्ट तथा क्लब, खेलकुद, जीम, सार्वजनिक पूजाआजा एवं पर्व–जात्रा, सभा–सम्मेलन, बैठक तथा भेला, सिनेमा हल, सपिङ मल, नाचघर, पार्टी प्यालेस, हेल्थ क्लब, स्विमिङ पुल आदि को बंद करने के लिए कहा गया है ।
इसके अलव सभी अस्पतालों में फिवर क्लिनिक सञ्चालन करने के लिए भी मन्त्रालय ने कहा है ।