Thu. Dec 12th, 2024

दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन द्वारा डॉ. अम्बेडकर सम्मान प्रदान

* डॉ. आंबेडकर की 130 वीं जयंती पर कुलपति प्रोफेसर पी.सी. जोशी , डीन ऑफ कॉलेजिज डॉ. बलिराम पाणी व रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता को डॉ. अम्बेडकर सम्मान से दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने सम्मानित किया ।

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए ) ने संविधान के शिल्पकार , आधुनिक भारत के निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर एक सादा समारोह में वाइस चांसलर ऑफिस में कुलपति प्रोफेसर पी .सी. जोशी , डीन ऑफ कॉलेजिज डॉ. बलिराम पाणी व कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता व डायरेक्टर साउथ कैम्पस प्रोफेसर सुमन कुंडू को उनकी प्रशासनिक और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए डीटीए प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने अम्बेडकर का चित्र ,बुद्ध का पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार पाण्डेय , नॉन टीचिंग से श्री केदारनाथ व श्री प्रवीन कुमार सीवाईएसएस के श्री कमल तिवारी व डॉ.मनीष कुमार आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढें   नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू

प्रोफेसर जोशी ने अपने सम्मान में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच के संभावित अंतःसंबंधों की गहन की आवश्यकता है क्योंकि वे लगभग दिल्ली विश्वविद्यालय के भूगोल में 1951 और 1956 के बीच रहें। उन्होंने यह अपेक्षा व्यक्त की इस संदर्भ में अंतर अनुशासनिक शोध की पहल की जाए। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बहुत ही जल्द ही वे इस संदर्भ में विषय के जानकारों लोगों के साथ विचार विमर्श करेंगे।डॉ. सुमन के नेतृत्व में यह आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में औपचारिक पहल की जाएगी ।

इस अवसर पर डॉ. विकास गुप्ता को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में अभिनंदन किया। अपने संबोधन में डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि हाल के दिनों में विश्वविद्यालय प्रशासन और दिल्ली सरकार के बीच स्थापित उच्च स्तरीय संवाद से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने में सहूलियत होगी। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के उस आदर्श की वकालत की जिसमें शिक्षा को समाज को बदलने का साधन बताया।ताकि एक समतामूलक समाज की स्थापित हो सकें।

यह भी पढें   एनपीएल में आज दो मैच, चितवन लुम्बिनी से एवं कर्नाली पाेखरा से भिडेंगे

डीटीए ने डीन ऑफ कॉलेजिज डॉ. बलिराम पाणी जी को भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारी नियुक्ति व पदोन्नति पहली प्राथमिकता है।और आने वाले दिनों में बाकी बचे प्रमोशन करना है।

दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि पिछले छह महीने में जिस तरह से विश्वविद्यालय के विभागों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति करना और डीयू के कॉलेजों में तीन हजार शिक्षकों की प्रमोशन कर उन्हें लाभ देना ,शिक्षकों के हितों में काम किया है इससे शिक्षक समाज में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले 10–15 साल से शिक्षकों की प्रमोशन नहीं हो रही थीं लेकिन इनके कार्यकाल में वर्षो की रुकी शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों पर नियुक्ति व पदोन्नति कराई।दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने इनकी कार्यशैली को देखते हुए डॉ. अम्बेडकर जयंती पर इन्हें सम्मानित किया है।

यह भी पढें   लुंबिनी लायंस के खिलाफ काठमांडू गुरखाज की बल्लेबाजी

डॉ. सुमन ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों की जयंती समारोह अवश्य मनानी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी उनके विषय में जान सके।उन्होंने मांग की है कि जब भी नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए तो सोशल साइंस के विषयों में डॉ आंबेडकर को अवश्य लगाया जाए और उनके नाम से हर कॉलेज में अध्ययन केंद्र खोला जाए। उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही आज की पीढ़ी अपने महापुरुषों को जान सकती है।

हंसराज ‘सुमन ‘
प्रभारी–दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन
पूर्व सदस्य–एकेडेमिक काउंसिल डीयू
फोन–9717114595

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: