Tue. Dec 3rd, 2024

जीवन में अचानक ये घटनाएँ घटें तो समझ लीजिए कि सौभाग्य का दरवाजा खुलने वाला है।

अक्सर अच्छे दिन आने से पहले कुछ शुभ घटनाएं हमारे जीवन में घटित होती हैं। अगर आपको भी सुबह-सुबह या फिर जीवन में अचानक कुछ ऐसे बदलाव दिखें तो समझ लीजिए कि सौभाग्य का दरवाजा बस खुलने ही वाला है।

1. सफेद गाय
गौ माता अगर भवन के द्वार पर आकर जोर-जोर से रंभाएं तो निश्चय ही घर के सुख में वृद्धि होती है। गाय का खेत या गार्डन में आकर चरना लक्ष्मी प्राप्ति का सूचक होता है।

2. मधुर ध्वनियों का सुनाई पड़ना
सुबह अगर आपको मन्दिर से घंटियों, शंख,या भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई दे, तो एक अच्छा शकुन होता है।

3. नव वर-वधू का दिखाई देना
मार्ग में अगर सोलह श्रृंगार किए कोई नई नवेली दुल्हन नज़र आ जाए, तो इसे भी एक अच्छा चिन्ह मानिए।

4. श्रीफल
जब भी कभी आपको सुबह उठते ही श्रीफल यानी नारियल के दर्शन हों, तो समझ लीजिए कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

5. पक्षी का आपके ऊपर बीट करना
किसी पक्षी का आपके ऊपर बीट करना किस्मत वाले को ही नसीब होता है, ऐसा मान कर चलिए।

यह भी पढें   कल फिर रवि लामिछाने का बयान लिया जाएगा

6. ट्रैवल के दौरान सांप, कुत्ते या बंदर का दिखना
जब कभी ट्रैवल करते समय आपको दाईं तरफ़ सांप, कुत्ते या बंदर दिखे, तो समझें कि
वे आपके पास धन के आने का संकेत दे रहे हैं।

7. बारिश के दौरान सूरज का दिखाई देना
बारिश के बीच आसमान में चमकते हुए सूरज का दिखाई देना शीघ्र ही मालामाल होने की निशानी है।

8. हरियाली
खिड़की से सुंदर प्रकृति के नजारों को देखना एक शुभ बात होती है। साथ में, अगर नजदीक में जलाशय भी हो तो क्या कहने। सोने पर सुहागा…

9. कोयल या सोन चिरैय्या का चहचहाना
घर की छत या मुंडेर पर अगर कोई कोयल या सोन चिरैय्या चहचहाए, तो पक्का आर्थिक वृद्धि होती है।

10.
दही या दूध
सुबह सबेरे उठते ही सर्वप्रथम दही या दूध का दिखाई दे जाना भी अच्छी तकदीर का इशारा होता है।

11. सुनहरा सांप
रात में सोते समय अगर सपने में सफेद या सुनहरा सांप नज़र आए, तो यह भी किस्मत खुलने का इशारा होता है।

12. चमगादड़
अगर चमगादड़ आपके घर में अपना बसेरा बना लें, तो इसे एक शुभ संकेत में शुमार किया जाता है।

यह भी पढें   एनपीएल के तहत आज दो मैच,क्रिकेट प्रेमी कर्नाली याक्स गेम देखने के लिए उत्साहित

13. कछुआ
कछुए अच्छे भाग्य का प्रतीक होता है। इसका दिखाई दे जाना, कोई न कोई अच्छी खबर ज़रूर से लाता है।

14. टूटते तारे
टूटते तारे से मांगी हुई इच्छा 30 दिन में सच हो जाया करती है। तो, क्यों न कुछ अच्छा मांगें…

15. घर के द्वार पर हांथ का अपनी सूंड ऊंची करना
जिस घर के द्वार पर हाथी अपनी सूंड ऊंची करे वहां उन्नति, वृद्धि तथा मंगल होने की सूचना मिलती है।

16. गलती से उलटे कपड़े पहन लेना
कभी-कभी हम ज़ल्दबाजी में कपड़े उल्टे पहन लिया करते हैं। अगर दोबारा आपके साथ हो तो ऐसा समझें कि सुख-समृद्धि जल्द ही आपका दरवाजा खटखटाने वाली है।

17. रास्ते में शुभ चीजों का मिलना
अगर रास्ते में आपको कहीं कोई सिक्का, घोड़े की नाल या चार पत्तियों वाली घास मिल जाएं तो उसे अवश्य ही संभालकर रख लें। यह आपके भाग्य को चमका सकते हैं।

18. कुत्ते का घर पर आकर रहना
कोई कुत्ता अगर आपके घर पर रहने के लिए आ जाए, तो यह रुपये-पैसे आने का संकेत होता है।

यह भी पढें   चितवन राइनोज की विजयी शुरुआत

19. मेंढ़क या टिड्डों का शोर
बारिश के बाद अगर मेंढ़क या टिड्डों का शोर सुनाई दें, तो इसे एक अच्छा संकेत मानें।

20. गन्ना
सवरे-सवेरे रास्ते में गन्ने का दिखाई देना भी कहीं से पैसे मिलने का एक शुभ लक्षण होता है।

21. मोर
घर की सीमा में मोर का दिखाई पड़ना और उसका पंख फैलाना शुभ अवसर आने की घोषणा करता है।

22. मोती
समुद्र के किनारे मोती मिलना भी बिरले को ही नसीब होता है।

23. झींगुर
झींगुर का शोर सुनाई देना या इसका दिखाई दे जाना बुरे दिनों के समाप्त खत्म होने की पूर्व सूचना होती है।

24. हाथ में खुजली होना
हाथ में खुजली होना शीघ्र आने वाले धन की ओर निर्दिष्ट करता है।

यह 24 शुभ संकेतों में से अगर कोई एक भी आपकी सुबह या जीवन में प्रवेश कर रहे हैं तो मान कर चलिए कि किस्मत बस खुलने ही वाली है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: