Fri. Apr 19th, 2024

nandan dutt११ असार, काठमाडू । मधेसी जनअधिकार फोरम (गणतान्त्रिक) दत्त समूह के अध्यक्ष तथा पूर्वमन्त्री नन्दनकुमार दत्त एकीकृत नेकपा माओवादी  मे प्रवेश किये हैं। पार्टी केन्द्रीय कार्यालय पेरिसडाँडा मे मंगलबार को आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यक्रम मे दत्तसहित करिब २ सय नेता तथा कार्यकर्ता एमाओवादी मे प्रवेश किये हैं ।



दत्तसहित एमाओवादी मे प्रवेश करने वालों मे उसी पार्टी के केन्द्रीय सदस्य रहे राजकुमार साह, शेष अब्दुल, प्राडा फूलकुमार देव और नरेश मेहत्ता हैं।
इसी प्रकार नेपाल मुस्लिम सङ्घ के अध्यक्ष कलामुद्दिन कवाडी और महासचिव मोहम्मद रफी आलम लगायत सङ्घ के मोरङ्, सुनसरी, महोत्तरी, सर्लाही जिल्ला के अध्यक्ष भी एमाओवादी मे प्रवेश किये हैं।
नवप्रवेशीयों को एमाओवादी के अध्यक्ष, उपाध्यक्षद्वय और महासचिव ने टिका लगाकर पार्टी मे स्वागत किया था। एमाओवादी मे प्रवेश करने के वाद नेता दत्त ने कहा कि वे मधेस के परिवर्तन का ‘एजेन्डा’ को संस्थागत करने के लिये हर प्रकार का त्याग करने को तैयार हैं । उन्होने यह भी कहा कि एमाओवादी से ही मधेसी जनता का कल्यान हो सकता है मधेसी पार्टी से मधेसी जनता को कोइ अधिकार नही मिल सकता है।

इस अवसर एमाओवादी के अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि मधेसी, आदिवासी जनजाति तथा अल्सङ्ख्यक समुदाय को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिये वे और उनकी पार्टी प्रतिबद्ध है । उनके अनुसार पिछले दिनो मे एमाओवादी मे मधेसी नेता तथा कार्यकर्ताओं का बडा समूह प्रवेश कररहा है । उन्होने आगामी निर्वाचन मे उनकी पार्टी दो तिहाइ मत लाने का दाबी भी किया ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज की ३७ वीं जिला शाखा गठन 
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: