Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

सांसद प्रदीप यादव ने निःशूल्क एम्बुलेन्स सेवा की उद्घाटन किया

वीरगञ्ज, ५ असार | पर्सागढी नगरपालिका वडा नम्बर ५ द्वारा खरिद किये गये एम्बुलेन्स को शनिवार एक कार्यक्रम के बिच पर्सा क्षेत्र नम्बर १ के प्रतिनिधि सभा सदस्य प्रदिप यादव ने उद्घाटन किया |

कोभिड संक्रमित के लिये निःशूल्क एम्बुलेन्स सेवा का उद्घाटन करते हुए सांसद यादव ने कहा कि इससे ग्रामिण क्षेत्र के  नागरिक को वीरगञ्ज वा अन्य जगह उपचार के लिए ले जाने में सुविधा होगी | उन्होंने कहा कि ‘कोभिड १९ की महामारी में एम्बुलेन्स के  अभाव होने से काफी लोगों ने अपनी जान गवायीं   । अब ऐसी अवस्था नही आएगी |

वडा नम्बर ५ का वडाअध्यक्ष असलम आलम ने कहा की इससे उनके वार्ड के अलावा दुसरे वार्ड में भी सहयोग होगा ।

वडाअध्यक्ष आलम की अध्यक्षता में हुए एम्बुलेन्स उद्घाटन कार्यक्रम में जनता समाजवादी पार्टी के जिल्ला अध्यक्ष रामनरेश यादव,वडा सदस्य शतियाँ देवी, शिवमती देवी अहिरिन, योगेन्द्र साह, धुर्व रायभर, स्थानीय अगुवा शम्भु पंडित, प्रधानाध्यापक रामअषिश यादव, नेता रमेश यादव,अशोक यादव , फजिल मिंया , विकाउ रायभर, उमर मियाँ, सैमुलाह मियाँ , अमुदिन मिँया सहित स्थानीय लोगों की सहभागिता थी ।

यह भी पढें   मेरी नेपाल यात्रा : सरोज दहिया

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *