वडाध्यक्ष के ऊपर आक्रमण करनेवाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
चितवन, १२ मार्च । चितवन जिला कालिका नगरपालिका–३ के वडाध्यक्ष टीका रिजाल के ऊपर आक्रमण करनेवाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इलाका पुलिस कार्यालय टाँडी के अनुसार गुणराज श्रेष्ठ और उनके एक दोस्त गिरफ्तार हुए हैं । आरोप है कि फाल्गुन २३ श्रेष्ठ सम्मिलित ६–७ लोगों की एक समूह ने वडाध्यक्ष रिजाल के ऊपर आक्रमण तथा दुव्र्यहार किया है ।
पुलिस ने यह भी कहा है कि गिरफ्तार होनेवाले व्यक्ति नेत्रविक्रम चन्द नेतृत्व में रहा नेकपा के पूर्व कार्यकर्ता हैं, वे लोग विप्लव के नाम से लोगों को डराने और धमकाने का कार्य करते आ रहे हैं ।
