Tue. Dec 5th, 2023

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बँधे शादी के बन्धन में, परिवार और फैन्स में खुशी की लहर



रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबर से सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारें भी काफी खुश हैं। 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक्टर के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु’ में ही शादी की सभी रस्मों को निभाया। हालांकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में लिमिटेड लोग ही दिखाई दिए। परिवार के अलावा आलिया और रणबीर के बहुत ही करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए। लेकिन फैन्स के साथ-साथ सितारों ने भी दोनों की नई जिंदगी के लिए इन दोनों को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।

दोस्त अनुष्का शर्मा ने शादी की दी बधाई

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा दोनों ने फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘बॉम्बे वेलवेट और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में काम किया था। दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग अक्सर फैन्स को देखने को मिलती है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई देते हुए अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल भर गया है। आलिया भट्ट और रणबीर, तुम्हारा यह नया सफर इस तस्वीर की तरह ही हमेशा और जिंदगी भर खुशियों से भरा रहे।

यह भी पढें   नेपाल में पूँजी परिचालन करने के लिए प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमिरात के लगानीकर्ताओं से किया आग्रह

सोनाक्षी सिन्हा ने दी शुभकामनाएं तो करिश्मा-करीना ने किया स्वागत

अनुष्का के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनकी शादी शुदा जिंदगी के लिए बधाई दी। सोनाक्षी ने लिखा, ‘तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई, भगवान करे तुम दोनों हमेशा एक-दूसरे को ऐसे ही देखते रहो, ढेर सारी खुशियां और प्यार हमेशा’। करीना कपूर खान ने आलिया का कपूर खानदान में स्वागत करते हुए लिखा, ‘हमारा दिल प्यार से भर गया है, कपूर खानदान में तुम्हारा स्वागत है आलिया’। करिश्मा कपूर ने लिखा, ‘दोनों के लिए ढेर सारा प्यार है, परिवार में तुम्हारा स्वागत है आलिया’।

यह भी पढें   प्रधानमन्त्री का दुबई भ्रमण...नेपाल एयरलाइन्स के समय में हुए बदलावके कारण ३१ यात्री छुटे

मलाइका अरोड़ा अमृता सहित इन सितारों ने भी दी बधाई

मलाइका अरोड़ा ने रालिया को शादी की बधाई देते हुए लिखा, ‘गॉड ब्लेस यू बोथ, मुबारक हो आलिया भट्ट एंड रणबीर कपूर, मिस्टर एंड मिसेज कपूर’। मुबारक हो रणबीर कपूर एंड आलिया भट्ट’। जाह्नवी कपूर ने कपल को बधाई देते हुए लिखा, ‘फेयरीटेल वेडिंग। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों को जिंदगी भर ऐसे ही खुशियां और रोशनी आप दोनों की जिंदगी में आए’। आप दोनों को ढेर सारा प्यार हमेशा आलिया भट्ट’।

सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने भी किया विश

सारा अली खान ने लिखा, ‘आलिया भट्ट आपको और रणबीर को जिंदगी भर की खुशियां। आप दोनों की जिंदगी में शांति, खुशी, हंसी, और साथ हमेशा बना रहे। आप दोनों खुश और ब्लेस्ड रहे’। इसका अलावा आलिया भट्ट की पोस्ट पर दिया मिर्जा, जोया अख्तर, गौहर खान, मौनी रॉय, सोनू सूद, आयुष्मान खुराना, नरगिस फाकरी, रिया चक्रवर्ती सहित कई सितारों ने उन्हें विश किया।

यह भी पढें   जमानत रकम जमा करने पर भी फर्जी भूटानी शरणार्थी मामले में तीन आरोपी रिहा नहीं हो पाए

शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर की शेयर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की होने के बाद दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जहां दोनों का एक रोमांटिक अंदाज फैन्स को देखने को मिला। इसके साथ ही मां नीतू कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर सहित शादी में शामिल हुए मेहमानों ने अन्दर की पोस्ट की।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: