थारुवान मोर्चा के संयोजक लक्ष्मण थारु नागरिक उन्मुक्ति पार्टी में प्रवेश
काठमांडू, २७ जून । थरुहट थारुवान राष्ट्रीय मुक्रि मोर्चा के संयोजक लक्ष्मण थारु नागरिक उन्मुक्ति पार्टी में प्रवेश किए हैं । नागरिक उन्मुक्ति पार्टी जेल में रहे रेशम चौधरी के सक्रियता में निर्मित पार्टी है । रेशम चौधरी की धर्मपत्नी रंजीत श्रेष्ठ (चौधरी उक्त पार्टी को नेतृत्व प्रदान कर रही हैं ।
आइतबार काठमांडू में एक कार्यक्रम के बीच लक्ष्मण थारु लगभग चार दर्जन अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रवेश किया । पार्टी प्रवेश करते हुए उन्होंने दावा किया कि अब देश की भाग्य और भविष्य नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ही है । इस तरह पार्टी प्रवेश करनेवालों में थरूहट थारुवान राष्ट्रिय मोर्चा दाङ के केन्द्रीय सल्लाहकार सुरेन्द्र चौधरी, रामकुमार चौधरी, मोहनलाल चौधरी, बिन्दु चौधरी, सीताराम चौधरी, गणेश चौधरी, रन्जित चौधरी, बासुदेव चौधरी, लोकबहादुर लौहार, राजीव कार्की, रामलाल थारु, मोतीलाल चौधरी, जगत चौधरी, शिवलाल चौधरी, दीपक चौधरी, शकुन्तला विक, भरत विक आदि हैं ।
पार्टी प्रवेश कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए थारु ने कहा कि बिना अपराध राज्य ने उनके विरुद्ध आजीवन काराबासका फैसला किया है । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जेल में रहे रेशम चौधरी निर्दोषण हैं, लेकिन राज्य की ओर से षडयन्त्र होने के कारण उनको जेल जाना पड़ा है ।