काठमांडू में सवारी दुर्घटना, एक की मौत
काठमांडू, २८ जून । काठमांडू सोमबार शाम हुई सडक दुर्घटना में एक पैदल यात्रु की मौत हो गई है । काठमांडू पुलिस प्रवक्ता एसपी दिनेशराज मैनाली के अनुसार काटेश्वर चौक से बालकुमारी की ओर जा रहे बा२ख १२३१ नम्बर की हायस ने पैदल यात्रु ५२ देवकुमार सेन को ठोक्कर दिया है । सेन का निधन हो गया है । हायस का सह–चालक २३ वर्षीय विमल सुनार गम्भीर घायल हो गए हैं ।
पुलिस ने कहा है कि सेन को ठोक्कर देने के बाद हायस ने दाया मूड कर प्रदेश ३–००३ख ०२९५ नम्बर की ट्रक के साथ टकराया था । दुर्घटना में हायस का आगे की भाग पूर्ण रुप में क्षतिग्रस्त हो गई है । पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना के बाद हायस के चालक लापत्ता हो गए हैं ।
