नेपाल खूद रेल मार्ग निर्माण नहीं कर सकता, चीन और भारत को लीज में देना चाहिएः शर्मा

काठमांडू, ३० जून । नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा है कि नेपाल सरकार की ओर से केरुङ–काठमांडू रेलमार्ग निर्माण सम्भव नहीं है । बुधबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल में रेल मार्ग निर्माण करना है तो चीन और भारत को लीज में देना उपर्युक्त है, नेपाल की ओर से रेल मार्ग निर्माण सम्भव नहीं है ।
केरुङ–काठमांडू रेलमार्ग के संबंध में चर्चा करते हुए महामन्त्री शर्मा ने कहा– ‘मुझे लगता है कि विश्वप्रकाश शर्मा की जीवनकाल में केरुङ से काठमांडू तक रेल आने की संभावना नहीं है । नुवाकोट और रसुवाबासी को यह सच बता देना चाहिए । हां, नेपाल में रेल आना चाहिए, लेकिन स्पष्ट कहना चाहिए कि नेपाल की ओर से रेलमार्ग निर्माण सम्भव नहीं है । चीन को कहना चाहिए कि आप लोग ही रेलमार्ग निर्माण कीजिए, व्यापार करिए, हम लोग लीज रास्ता दे सकते हैं ।’
महामन्त्री शर्मा ने आगे कहा– ‘हम लोग आर्थिक रुप में कमजोर हैं । भारत और चीन को कहना चाहिए कि हम लोग गिफ्ट में प्रोजेक्ट चाहते हैं ।’ उनका कहना है कि अगर नेपाल की ओर से रेलमार्ग निर्माण हो सकता है तो वह मेची–महाकाली रेलमार्ग है, उसके अलवा अन्य रेल मार्ग निर्माण के संबंध में नेपाल सोच भी नहीं सकती ।
