जनमतद्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में ४२ लोगों ने रक्तदान किया
नेपालगन्ज/ (बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के नेपालगन्ज में एसओएस बालग्राम की ५० वीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिकाद्वारा आयोजन किया गया रक्तदान कार्यक्रम, एसओएस युवालय, नेपालगन्ज की सहकार्य में अषाढ १९ गते आइतवार को आयोजन किया गया जनमत पत्रिका की त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में ८ महिलाएँ सहित ४२ लोगों ने रक्तदान किया हैं ।
एसओएस बालग्राम नेपाल की ५० वीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजन किया गया रक्तदान कार्यक्रम में पत्रकार, व्यवसायी, शिक्षक, विद्यार्थी लगायत नियमित स्वयमसेवी रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया ।
रक्तदान कार्यक्रम में एसओएस युवालय, नेपालगन्ज के नायव निर्देशक तुलाराम विश्वास और जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके ने नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखाद्वारा सञ्चालित प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र नेपालगन्ज के प्राविधिक सोम प्रकाश सापकोटा, निरुता लामिछाने को रक्त संकलन करनेवाली पाकेट को हस्तान्तरण करके विधिवत रुप से कार्यक्रम की शुरुआत किया था ।
जनमत पत्रिका की रजत वर्ष–२०६३ साल से “रक्तदान जीवनदान” की उद्देश्य के साथ नियमित रुप में सञ्चालित त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम की ५३ वीं श्रृङ्खला में रक्तदान करनेवालों में रहें अन्नपूर्ण पोष्ट दैनिक के प्रदेश प्रमुख शंकर प्रसाद खनाल, नेपाल पत्रकार महासंघ के पूर्व केन्द्रीय सदस्य तथा दैनिक नेपालगन्ज के सम्पादक झलक गैरे, नेपाल घरेलु उद्योग महासंघ नेपालगन्ज उपमहानगर समिति के अध्यक्ष तथा समाजसेवी दिला शाह ने रक्तदान किया । इसी तरह वह कार्यक्रम में सुश्री स्मारिका श्रेष्ठ, सुश्री स्वेता विष्ट, नियमित रक्तदाताओं में नीरजमान श्रेष्ठ, लक्ष्मण कुमार वैश्य, पवन कुमार वैश्य, भगवान शरण यादव, रेडियो कृष्णसार एफ.एम. नेपालगन्ज के प्रमोद डि.जी., विनोद कुमार वैश्य, गौतम प्रसाद पौडेल, पत्रकारों में जागेश्वर थारु, पत्रकार शम्भु प्रसाद थारु और भगवान शरण यादव ने रक्तदान किया ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके के अनुसार एसओएस युवालय, नेपालगन्ज के सिनियर काउन्सिलर लक्ष्मण कार्की, सहायक निर्देशक मीना भुसाल तुलाधर, एसओएस युवालय, नेपालगन्ज के सम्झना खड्का, सपना सिजापति, स्वेच्छा गिरी, सुष्मिता वि.सी., असरफ शेष, मोहम्मद असलम शेष, मान बहादुर खत्री, मन बहादुर केसी, युवराज ढकाल, नारायण प्रसाद केसी, रुसतम अली दर्जी, लक्षमण बहादुर कार्की, दिनेश तमोली, राजेन्द्र कुमार सोनी, पृथ्वी सिंह, रोमन शाही, जगत जंग शाही, प्रमोद चौधरी, अभिनव कुमार सिंह, बिर बहादुर हमाल, इच्छाराम यादव, दुर्गा चौधरी, सञ्जय बढही, रितेष कुमार बैश्य लगायत लोगो ने रक्तदान किया था । वह अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम में एसओएस युवालय, नेपालगन्ज के नायव निर्देशक तुलाराम विश्वास , नेपाल पत्रकार महासंघ के पूर्व केन्द्रीय सदस्य झलक गैरे, प्रेस संगठन बाँके के अध्यक्ष तथा गुड न्यूज साप्ताहिक के सम्पादक डक्ट धिताल , नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके शाखा के सभापति बदरुद्दीन अन्सारी और जनमत सम्पादक पूर्णलाल चुके ने रक्तदाताओं को टिसर्ट प्रदान किया था ।
वह कार्यक्रम में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखाद्वारा सञ्चालित प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र नेपालगन्ज के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी के नेतृत्व में सोम प्रसाद सापकोटा, शिवराज शाही, निरुता लामिछाने ने प्राविधिक टोली में सामिल थे अन्य में आकाश जायसवाल ने रक्तदान कार्यक्र में सहयोग किया था । रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक में पत्रकार पवन जायसवाल रहे थे ।
बि.सं.२०६३ साल वैशाख महीने के २९ गते से निरन्तर रुप में रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन करते आ रही हैं इसी तरह त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में ५३ वीं श्रृङ्खला तक करीब २ हजार ८ सौ से अधिक संख्या में स्वयम्सेवी रक्तदाताओं ने रक्तदान कर चुके हैं ।
स्वाथ्य विज्ञान के अनुसार नियमित रक्तदान करने वाले पुरुषों में होनवाली आइरन ओभर लोड कम होती है और हृदयाघात होने की सम्भावना ८८ प्रतिशत कम होती है । आइरन अधिक होने की नाते से नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में मधुमेह और क्यान्सर रोग होने की सम्भावना कम होती है । ऐसे ही रक्तदान करने के बाद में शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती है रक्त प्रणाली पुनर्ताजगी होती है और रक्तदान जितना किया उतना रक्त की मात्रा ४ साता के अन्दर ही तयार होती है इस लिये हर स्वस्थ्य व्यक्ति को हरेक तीन तीन महीने की अन्तर में रक्तदान करने से शारीरिक रुप में भी स्फुर्ती आती है ।