अब नेपाली कांग्रेस के साथ ही सहकार्य होनेवाला है, दायां–बायां नहींः प्रचण्ड
काठमांडू, २८ जुलाई । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि आगामी संघीय एवं प्रदेश चुनाव में वर्तमान गठबंधन ही कायम रहनेवाला है । आज बिहिबार से पार्टी कार्यालय में आयोजित माओवादी केन्द्र स्थायी किमिट बैठक को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा है कि अब किसी भी प्रकार की दायां–बायां करना ठीक नहीं है, नेपाली कांग्रेस के साथ ही सहकार्य कर चुनावी प्रतिस्पर्धा में जाना है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड का यह भी कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में नेकपा एमाले के साथ चुनावी सहकार्य होने की संभावना नहीं है । उन्होंने कहा है– ‘कांग्रेस के साथ ही सहकार्य करना है, अब दायां–बायां सोचना ठीक नहीं है ।’ उन्होंने यह भी कहा है कि गठबंधन के भीतर वामपन्थियों के बीच एक मोर्चा बनने की संभावना है । उन्होंने आगे कहा– ‘लेकिन पार्टी एकता के लिए संयोजन समिति बनता है या नहीं, इसके संबंध में कहना मुश्कील है ।’