संविधान रक्षा के खातिर चुनावी तालमेल आवश्यक हैः डा. कोइराला
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2022/08/shashanka-koirala-sashank.jpg)
चितवन, ६ अगस्त । नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य डा. शशांक कोइराला ने कहा है कि वर्तमान संविधान को रक्षा करने के लिए भी आगामी चुनाव में चुनावी तालमेल आवश्यक है । चितवन में पत्रकारों के साथ बातचित करते हुए उन्होंने कहा कि मार्गशीर्ष ४ गते होनेवाला प्रदेशसभा और प्रतिनिधिसभा चुनाव में वर्तमान सत्ताधारी दलों के बीच चुनावी तालमेल आवश्यक है ।
नेता कोइराला को मानना है कि ओली द्वारा रचित संविधान विरुद्ध की प्रतिगमन विरुद्ध एकताबद्ध राजनीतिक शक्तियों के बीच आपसी तालमेल हो जाता है तो बेहत्तर होगा । उन्होने आगे कहा– ‘वैसे तो चुनाव में नेपाली कांग्रेस अकेले ही प्रतिस्पर्धा करने की ताकत रखती है, लेकिन संविधान की रक्षा, देश की विकास और राजनीतिक स्थिरता के लिए भी तालमेल होना जरुरी है ।’
नेता कोइराला ने कहा कि वर्तमान सरकार गठबंधन में निर्मित सरकार है, चुनाव में भी गठबंधन के बीच ही तालमेल होने की संभावना है । उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में प्रायः सभी दल किसी न किसी राजनीतिक शक्ति के साथ चुनावी तालमेल कर आनेवाले हैं, जो परिस्थितिजन्य आवश्यकता भी है ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/10/h_tihar.jpeg)
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/10/r5t.jpeg)
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/07/9483168f-d79c-41cc-a854-d73ee86eceb6.jpeg)