Sun. Nov 3rd, 2024

नेपाल से भारत की ओर जा रही नेपाली बाइक पर सवार दो लोग 4 kg गांजा के साथ गिरफ्तार

आज दिनाँक 06.08.2022 को समय 06:15 बजे पनटोका और छपकैया को जोड़ने वाले 393 पिलर के रूट पर डयूटी कर रहे 47 वी वाहिनी एसएसबी हवाई अड्डा के जवानों द्वारा नेपाल से भारत की ओर आ रही नेपाली बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर( NXG लाल रंग, ना. 1ए प 2501) पर बैठे दो नेपाली व्यक्तियों
.(.1) परमेश्वर पंडित थारू s/o ठगन पंडित थारू, उम्र – 40 वर्ष, (2) प्रदीप साहनी s/o संभू साहनी, उम्र -18 वर्ष,
निवासी – गाँव – बडेरवा, थाना – एकटंगा मनवा बाजार, जिला – पर्सा, नेपाल
को शक के आधार पर चेक करने पर प्लास्टिक में लपेटकर कमर में बांध कर छुपाये हुए 04 किलोग्राम गाँजे के साथ पकड़ा।
पूँछ ताछ में इन लोगों ने बताया कि वो पहाड़ से गांजा लाकर इसी तरह छुपाकर भारत में गाँजे की तस्करी करते हैं और डिमांड के अनुसार माल की सप्लाई रामगढ़वा, रक्सौल, और आस पास के क्षेत्रों में करते हैं।
जरूरी कागजी कार्यवाही के बाद दोनों व्यक्तियों को गाँजे के साथ आउट पोस्ट – हरैया, थाना – रक्सौल जिला – पूर्वी चंपारण बिहार को सौप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: