राष्ट्रपति भण्डारी की गतिविधि शंकास्पद हैः नेपाल
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2019/07/Madhav-Kumar-Nepal.jpg)
काठमांडू, २५ अगस्त । नेकपा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी की गतिविधि शंकास्पद है । पार्टी पुनर्गठन की वार्षिकोत्सव पर आज बिहिबार काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । उनका कहना था कि नागरिकता विधेयक संबंधी विषय को लेकर राष्ट्रपति ने जिस तरह सैनिक अधिकारियों के समक्ष विचार–विमर्श की है, वह शंकास्पद है, जो स्वीकार विषय नहीं है ।
अध्यक्ष नेपाल ने प्रश्न किया– ‘नेपाली सेना के पूर्व प्रमुखों से मिलकर (राष्ट्रपति) क्या करना चाहती है ?’ उनका दावा है कि यह तो अनिष्ट की संकेत है । उन्होंने आगे कहा– ‘कुछ अनिष्ट तो नहीं हो रहा है ? ऐसी प्रश्न उत्पन्न हो रहा है । आज सुबह बालुवाटार में हमारे बीच इस विषय को लेकर विचार–विमर्श भी हुई है । परिस्थितियों के संबंध में नजदिक से निगरानी हो रही है ।’
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)