Thu. Jan 16th, 2025

खेलाडियों का पुरस्कार ऐन में ही सुनिश्चित किया गया है : मन्त्री महेश्वर गहतराज (अथक)

नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, भाँदौं ११ गते । युवा तथा खेलकुद मन्त्री महेश्वर गहतराज (अथक) ने ऐन में ही खेलाडियों का सम्मान तथा पुरस्कार राशी सुनिश्चित किया गया है बताया ।

युवा तथा खेलकुद मन्त्रालय ने खेलाडी पुरस्कार तथा सम्मान कार्यविधि संशोधन किया उसी के साथ खेलकुद नियमावली में मिलाकर पुरस्कार कार्यविधि लागु करने जा रहें है मन्त्री महेश्वर गहतराज अथक ने जानकारी दी है ।

राष्ट्रीय तेक्वान्दो संघ ने भाद्र १० शुक्रवार से बाँके जिला के कोहलपुर में संचालन किया दो दिन की प्रशिक्षक अभिमुखीकरण कार्यक्रम की उद्घाटन करते हुये मन्त्री महेश्वर गहतराज अथक ने पुरस्कार कार्यविधि मार्फत सरकार ने खेलाडियों को पुरस्कार तथा सम्मान रकम सुनिश्चित किया है बताया । राष्ट्र केलिये अपनी जीवन को उर्जावान समय खर्च करने वाले खेलाडियों को राज्य ने उचित सम्मान नही दे पाया है महशुस करके ही पुरस्कार कार्यविधि लागु किया जा रहा है बताते हुये मन्त्री मन्त्री महेश्वर गहतराज अथक ने खेलाडियों की थप हौसला तथा प्रोत्साहन की आवश्यकता रही है उल्लेख किया । मन्त्री महेश्वर गहतराज मन्त्री अथक ने कहा, “अब ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खेलाडी ने पुरस्कार स्वरुप १ करोड ३० लाख रकम प्राप्त करेंगे । इस से खेलाडी की बृत्ति बिकास की साथ साथ राष्ट्र की पहिचान स्थापित करने में समेत ज्यादा मद्दत मिलेगी बताया ।

यह भी पढें   आज का पंचांग:nआज 12 जनवरी 2025 रविवार शुभसंवत् 2081

उन्हों ने कहा एशियाली खेलकूद, साग और राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय खेलकूद के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में पदक बिजेता तथा किर्तिमान बनाने में सफल खेलाडियों को विधागत रुप में पुरस्कार की ब्यवस्था किया गया है बताया । नेपाली खेलाडी हरेक प्रकार की खेल खेलने में सक्षम रहें है तो भी उन लोगों की हौसला कमी रही है उल्लेख करते हुये मन्त्री मन्त्री अथक ने कहा, “नेपाली खेलाडी अपने में साहसी है और सक्षम रहें है, उन लोगों की हौसला बढाना जरुरी है ।”

यह भी पढें   सूर्य के उत्तरायण में आगमन का खगोलीय पर्व है मकर सक्रांति : डॉ श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट

पोखरा में होने जा रही नवींं राष्ट्रीय खेलकूद में केन्द्रित होने के लिये मन्त्री अथक ने खेलाडियों को आग्रह समेत किया है । नवींं राष्ट्रीय खेलकूद को लक्षित करके तेक्वान्दो प्रशिक्षकों को अन्तर्राष्ट्रीय नियम में हुआ परिवर्तन के बारे में जानकारी देने की उद्देश्य से प्रशिक्षक अभिमुखीकरण कार्यक्रम संचालन किया गया कार्यक्रम के सभापति तथा राष्ट्रीय तेक्वान्दो संघ के केन्द्रीय सदस्य बुद्धि थापा ने जानकारी दी है । कार्यक्रम में तेक्वान्दो के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय रेफ्री तथा प्रशिक्षकों की सहभागिता रही थी ।

यह भी पढें   देउवा को मंत्रियों ने दी कार्य प्रगति के बारे में जानकारी

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: