नेपाल ने दिया केन्या को २३१ रन का लक्ष्य
काठमाडौं ।
दूसरे एक दिवसीय खेल में नेपाल ने केन्या को २३१ रन का लक्ष्य दिया है । नैरोवी स्थित जिमखाना क्रिकेट मैदान में शनिबार टास जीत कर पहले बैटिंग का निर्णय कर के नेपाल ने ४९.२ ओभर में सभी विकेट खो कर २३० रन बनाया ।
नेपाल के लिए कप्तान रोहितकुमार पौडेल ने सर्वाधिक ७८ रन बनाया । देव खनाल ने ३७, सोमपाल कामी ने २६ और ज्ञानेन्द्र मल्ल ने २५ रन बनाया । केन्या के नेहमिह ओडिएम्बो, शेम गोचे और भिराज पटेल ने २-२ विकेट लिया ।