प्रमुख न्यायाधिवक्ता दीपेन्द्र झा अब चुनाव लडेंगे, दिया पद से इस्तीफा, जसपा में प्रवेश
जनकपुर धाम, ३ सितंबर । पहले वकालत, फिर प्रमुख न्यायाधिवक्ता का पद पर पांच साल और अब राजनीति में प्रवेश कर रहें हैं पूर्व सद्भावना कार्यकर्ता श्री दीपेन्द्र झा । श्री झा ने पिछला पांच साल मुख्य मंत्री के बहुत ही करीबी रह कर अपना कार्यकाल बिताया है । साथ ही इस अवधि में इन्होंने अपना चुनाव क्षेत्र भी बनाने का प्रयास किया है ।
मधेश प्रदेश के प्रमुख न्यायाधिवक्ता दीपेन्द्र झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने मुख्यमंत्री लालबाबू राउत को शनिबार अपना इस्तीफा सौंप दिया है ।
मधेश प्रदेश के गठन के साथ ही प्रमुख न्यायाधिवक्ता के रुप में नियुक्त हुए झा शनिवार को ही जनता समाजवादीपार्टी में प्रवेश कर रहें हैं । जसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव द्वारा झा को पार्टी प्रवेश कराने का कार्यक्रम है ।
प्रमुख न्यायाधिवक्ता के रुप में झा ने संघीय सरकार के साथ प्रदेश अधिकार के लिए बहुत से निरन्तर कानूनी लड़ाई लड़ते आ रहें हैं । उनकी सक्रियता से सर्वोच्य अदालत में मधेश सरकार ने संघीय सरकार के विरुद्ध करिब ८मामलें दर्ज किए थे ।
झा महोत्तरी के क्षेत्र नम्बर –३ से प्रतिनिधिसभा के निर्वाचन लड़ने की तैयारी में हैं । झा ने मुख्यमंत्री राउत को अपना इस्तीफा सौप दिया और जसपा में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं ।
अब देखना हा क्षेत्र में इनका टक्कर किनसे होता है । अग्रिम शुभकामनाओं के साथ ।