नेपालगन्ज में भूकम्प तथा आग सम्वन्धी कृतिम घटना अभ्यास
नेपालगन्ज /(बाँके) पवन जायसवाल ।विपद् पूर्वतयारी के लिये समुदाय स्तर में भूकम्प तथा आग सम्वन्धी कृतिम घटना अभ्यास नेपालगन्ज उपहमनगरपालिका वार्ड नं.–वडा नं ३ और ७ में सम्पन्न हुआ है ।
युरोपियन युनियन की सहयोग में तथा युनिसेफ नेपाल, युएनडिपि,युएन उमन की साझेदारी में नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–३ और ७ में रेडक्रस बाँकेद्वारा सञ्चालित शहरी विपद् तथा भूकम्पीय पूर्वतयारी परियोजनाद्वारा विपद् प्रतिकार्य में समुदाय की क्षमता अभिबृद्धि करने की अभिप्राय से वह कृत्रिम घटना अभ्यास कार्यक्रम आयोजन किया गया था ।
कृत्रिम अभ्यास में समुदाय ने भूकम्प तथा आग लागी में अपनानेवाली पूर्वतयारी, खोज तथा उद्दार, प्राथमिक उपचार तथा स्थानिय स्रोत साधन कीे प्रयोग सम्वन्ध में अभ्यास कराया गया था । नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–३ और ७ में शुक्रवार और शनिवार को आयोजन हुआ था अभ्यास कार्यक्रम में वडास्तरिय विपद व्यवस्थापन समिति, स्थानिय स्वयमसेवक, रेडक्रसकर्मी लोगों की सहभागिता रही थी ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी की ६०वीं स्थापना दिवस के पूर्वसन्ध्या में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी सदरलाइन उपशाखा के समन्वय में वह अभ्यास किया गया था । कृत्रिम अभ्यास कार्यक्रम में नेपाल रेडक्रस सोसाइटीे बाँके शाखा के सभापति गोवर्धन सिंह सम्झना, नेपालगंज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–७ के वडाध्यक्ष प्रशान्त श्रेष्ठ, वडा न.ं– ३ के वडाध्यक्ष अय्युव सिद्दिकी और नेपालगंज उपमहानगरपालिका के विपद् फोकल पर्सन प्रकाश डि.सी दोनों जनप्रतिनिधि, नेरेसो सदरलाईन उपशाखा के सभापति ओम प्रकाश आजाद यनिसेफ नेपाल के प्रतिनिधि अशिम श्रेष्ठ ,नेपाल प्रहरी के प्रतिनिधि, दमकल सेवा के प्रतिनिधि और स्वयंसेवकों की सहभागिता रही थी वह कार्यक्रम में सहजीकरण कार्यक्रम अधिकृत प्रहलाद विश्वकर्मा, नेरेसो बाँके के सूचना व्यवस्थापन अधिकृत रुपन ज्ञवाली ने किया था । नेरेसो सदरलाइन उपशाखा ने रेडक्रस दिवस का रुप में समुदाय में आयोजन किया गया कृत्रिम अभ्यास के सिखाई की आधार में आगामी दिनों में ४ सौं स्वयमसेवकों खोज तथा उद्दार, प्राथमिक उपचार, आगलागी नियन्त्रण सम्वन्धी तालीम उपलव्ध कराने की योजना रही है प्राविधिक अधिकृत शिव सुवेदी ने बताया ।