विजयकुमार गच्छेदार का नाम उम्मीदवारी के लिए सिफारिश
काठमांडू, ४ सितंबर । नेपाली कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप में संसद से निलम्बन हुए अौर विशेष अदालत में मुद्दा चल रहे विजयकुमार गच्छदार का नाम उम्मीदवारी के लिए सिफारिस किया है ।
रौतहट में बम विस्फोट कराने और जिवित लोगों को इँटाभट्टी में जलाने के आरोप में जेल में रह रहे मोहमद अफताब आलम का नाम उम्मीदवार सिफारिस करने के बाद हुई आलोचना को भूलकर सुनसरी क्षेत्र नम्बर ३ के क्षेत्रीय समिति ने सर्वसम्मत रुप में गच्छदार का नाम उम्मीदवार के लिए सिफारिस किया है ।
बालुवाटार के ललिता निवास नामक जगह को कुछ व्यक्तियों के नाम में करने के काम में संलग्न होने के आरोप में अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने गच्छदार पर विशेष अदालत में मुद्दा दायर किया है । कानून अनुसार इसी मुद्दे में अदालत से जबतक छानबिन पूरी नहीं हो जाए तब तक गच्छेदार उम्मीदवार भी नहीं हो सकते हंै । इन सबके बाबजूद क्षेत्रीय समिति ने उनकी उम्मीदवारी की सिफारिस की है ।
भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत में मुद्दा दर्ता होने के बाद २०७६ माघ में वो सांसद से निलम्बित थे । मुद्दा दर्ता होने के बाद सम्पर्क विहीन गच्छेदार शेरबहादुर देउवा प्रधानमन्त्री होने के दिन अदालत में हाजिर हुए थे और वो १० लाख रुपया जमानत में रिहा हुए थे ।
इसी तरह सुनसरी ४ से सञ्चारमन्त्री ज्ञानेन्द्र कार्की का नाम भी सर्वसम्मत से सिफारिस हुई है ये केन्दीय सदस्य राजीव ढुंगाना ने जानकारी दिया है । २ में ढुंगाना के साथ ही राजीव कोइराला और सिताराम मेहता भी सिफारिस हुआ है । सुनसरी १ से मीन विश्वकर्मा और लक्ष्मी खतिवडा के साथ ही ५ और लोगों का नाम सिफारिस हुआ है ।