समाज के विकास के लिए एकता होना आवश्यक : मंत्री साह
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
समाज के विकास के लिए सभी को साथ आना होगा तभी समाज विकास करेगा। इसके लिए एकता जरुरी है। उपयुक्त बातें तेली कल्याण समाज सिरहा द्वारा शनिवार को आयोजित जिला सम्मेलन में प्रमुख अतिथि पद से वोलते हुए मधेश प्रदेश के अर्थ (वित्त मंत्री) शैलेन्द्र साह ने प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मधेश में यादव केबाद दुसरी बड़ी आवादी हैं लेकिन हम आपस में बंटे है इसलिए राजनीति में पीछे हैं। उन्होंने कहा कि वीरगंज में असोज 4गते होने बाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरविंद साह ने कहा कि तेली जाति में शिक्षा का अभाव है इसलिए बच्चों को शिक्षा पर जोर दें। बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारा के साथ वच्ची को भी उच्च शिक्षा दें। वेटा वेटी में भेदभाव नहीं बरते। हजारी साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में जसपा के नेता तथा नेपाल बैश्य युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चन साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)