Fri. Jan 17th, 2025

मंसिर ४ गते के चुनाव के लिए देशभर में १० हजार ८८८ मतदान स्थल तय


काठमांडू, ५ सितंबर निर्वाचन आयोग मंसिर ४ गते को होने वाले चुनाव के लिए देशभर में १० हजार ८८८ मतदान स्थल तय किया गया है ।
इससे पहले के चुनाव से ये १३२ मतदान स्थल ज्यादा है । देश भर में जम्मा १० हजार ७५६ मतदान स्थल बनाया गया था । मतदान स्थल पुनरावलोकन करते हुए समग्र में १ हजार १२३ मतदान स्थल में कुछ न कुछ परिवर्तन किया गया है । देश भर में ४०१ मतदान स्थल को हटा कर नया मतदान स्थल निर्धारण किया गया है ।
मतदान व्यवस्थापन के लिए प्रभावकारी बनाने तथा मतदाता के लिए मतदान प्रक्रिया में सहज पहुँच के लिए मतदाता की संख्या, सुविधा एवं सुरक्षा के अवस्था को ध्यान में रखते हुए कुछ मतदान स्थल पुनरावलोकन करने का आयोग ने जानकारी दी है ।
पहले के ३६५ मतदान स्थल से सभी मतदाता स्थानान्तरण करके ३६४ मतदान स्थल निर्धारण किया है इसी तरह १६३ मतदान स्थल से आंशिक मतदाता स्थानान्तरण करके १६९ मतदान स्थल निर्धारण किया है । आयोग के अनुसार २८ मतदान स्थल के सभी मतदाता से २८ मतदान स्थल में और १५ मतदान स्थल आंशिक मतदाता के स्थानान्तरण करके १३ मतदान स्थल को एक ही में जोड़ दिया गया है ।
मतदाता के सघनता, मतदान स्थल तक पहुँचने, भवन, सञ्चार, विद्युत, यातायात के साथ पूर्वाधार के अवस्था, सुरक्षा एवं भौगोलिक अवस्था और निर्वाचन के सरोकार वालों की सहमति समेत के आधार में जिला मतदान स्थल तथा मतदान केन्द्र सिफारिस समिति ने किए गए सिफारिस के अनुसार मतदान स्थल पुनरावलोकन किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: