एसएसबी ने निकाला लोंग रेंज पेट्रोलिंग , पेट्रोलिंग में नेपाल के एपीएफ व नेपाल पुलिस भी हुए शामिल
माला मिश्रा बिराटनगर , रानी नेपाल ।
सीमा पर तैनात एसएसबी 56 वी वाहिनी लोंग रेंज पेट्रोलिंग निकाल कर गस्त किया । पेट्रोलिंग में जगह जगह नेपाल के एपीएफ और नेपाल पुलिस शामिल हुए । लोंग रेंज पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी 56 वी वाहिनी के डिप्टी कमाण्डेन्ट द्वय दीपक शाही , पी प्रभाकर , एसिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह चौहान संयुक्त रूप से कर रहे थे । सुंदरी मठ क्षेत्र से निकला पेट्रोलिंग पार्टी डुब्बा टोला ,डुमरिया , आमगाछी , कुशमाहा , दम्मादिघी, भेड़ियारी होते जोगबनी पहुचा । पेट्रोलिंग दस्ता पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने बताया कि टिकुलिया , तेलयारी , धूरना , बसमतिया होते बेला पहुच पैदल मार्च का समापन होगा । एसएसबी का पैदल मार्च में पांच महिला सहित 30 जवान शामिल थे । अधिकारियों ने यह भी बताया जुआइन्ट पेट्रोलिंग का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के तस्कर व असमाजिक तत्व को लेकर है ।सीमा पर तस्करी पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाना दोनो ओर के प्रशासन का पहिला प्राथमिकता है । इस मौके पर एपीएफ का एएसआई रमेश , नेपाल पुलिस का एएसआई रामनारायण मंडल मौजूद थे ।
फोटो
जोगबनी टिकुलिया , दरहिया सीमा पर जुआइन्ट पेट्रोलिंग में एसएसबी , एपीएफ , नेपाल पुलिस के अधिकारी व जवान ।