साल्टट्रेडिङ ने मनाया ६०वां वार्षिकोत्सव
काठमांडू, १२ सितम्बर । साल्ट ट्रेडिङ कर्पोरेसन लि. ने अपनी ६०वां वार्षिकोत्सव एक विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया है । कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए संस्था के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत श्रीमती उर्मिला श्रेष्ठ ने कहा कि साल्ट ट्रेडिङ आम जनता की हित के लिए रातोदिन क्रियाशील है । उन्होंने कहा है कि कठिन परिस्थियों में भी दैनिक उपभोग्य खाद्य तथा अन्य सामाग्री आम जनता की घर–घर में पहुचाने के लिए संस्था परिचित है ।
प्रमुख कार्यकारी अधिकृत श्रेष्ठ ने कहा कि कर्पोरेसन ने आपूर्ति और वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है । उन्होंने आगे कहा– ‘कर्पोरेसन अपनी उद्देश्य और प्रतिवद्धता के अनुसार आम जनता को सुपथ एवं सहज रुपमें गुणस्तरीय उपभोग्य वस्तु उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । सरकार की ओर से भी हमारी कार्य क्षेत्र को व्यापक बनाया है और अत्यावश्यक उपभोग्य वस्तु की उत्पादन, आयात तथा उसको सपुथ मूल्य में वितरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में भी विशेष सहयोग के लिए अपेक्षा किया जाता है ।’ उनका यह भी कहना है कि कर्पोरेसन की ओर से भविष्य में नयी–नयी उपभोग्य सामाग्री उत्पादन होनेवाला है और उसका परिणाम सुखद होने की उम्मीद की जा रही है । श्रेष्ठ के अनुसार उपभोक्ता को गुणस्तरी तेल उपलब्ध कराने के लिए नेपाल वनस्पति उद्योग लिमिटेड हेटौडा के साथ कर्पोरेसन ने सहकार्य किया है । उनका कहना है कि निकट भविष्य में ही एस.टी.सी ब्राण्ड में तेल उत्पादन होने जा रहा है ।
प्रमुख कार्यकारी श्रेष्ठ ने यह भी कहा है कि शुरुआती दिनों से ही क्रियाशील सामाजिक व्यक्तित्व एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीदास मानन्धर के स्मरण में बाल हितकारी पुरस्कार स्थापना की गई है, ७५ हजार नगद राशि सहित का उक्त पुरस्कार इस वर्ष निःसहायक बालबालिका सेवा आश्रम इटहरी को दिया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि कर्पोरेसन की हित के लिए उल्लेखनीय योगदान प्रदान करनेवाले अन्य अग्रज व्यक्तित्व के नाम से स्थापित पुरस्कार वितरण का शिलसिला भी जारी है ।
उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्रालय के सचिव डा. नारायण प्रसाद रेग्मी के सभापतित्व में सम्पन्न कार्यक्रम में नेपाल सरकार के पदाधिकारीगण, साल्ट ट्रेडिङ कर्पोरेसन के विशिष्ठ कर्मचारी तथा संचालक समिति के पदाकारियों की उपस्थिति रही ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)