राजनीतिक भेटघांट में व्यस्त चिनियाँ नेता ली चान्सु
काठमांडू, १२ सितंबर । चिनियाँ कम्युनिष्ठपाटी स्थायी समिति के राष्ट्रीय जनकांग्रेस के अध्यक्ष ली चान्सु अपने काठमांडू भ्रमण पर है । आज द्विपक्षीय प्रतिनिधि मण्डलस्तरीय भेटवार्ता में सभामुख अग्नि प्रसाद सापकोटा ने कहा नेपाल एक चीन नीति में प्रतिबद्ध है । उन्होंने एक चीन नीति के बारे में निश्ंिचत रहने का आग्रह किया है ।
सभामुख सापकोटा ने अरनिको राजमार्ग से कोविड –१९ के खोप के साथ ही और विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि चीन आज और भी ज्यादा सहयोग करने की अवस्था में है । पहले भी चीन नेपाल को सहयोग करता आया है । आज की अवस्था तो और भी बेहतर है ।
पिछले कुछ दिनों से केरुङ नाका तथा तातो पानी नाका को बंद कर दिया था । इसी को लेकर ली ने कहा कि दशमी से पहले ही नाकाओं को सहज बनाया जाएगा । ली ने नाका खुलने के विषय के साथ और भी विषयों जैसे संसदों को सहयोग करने , केरुङ –काठमांडू रेलमार्ग निर्माण को आगे बढ़ाने के विषय पर भी चर्चा किया ।