पूर्व मंत्री तथा लोसपा के बरिष्ठ नेता अड़गरिया के एमाले में प्रवेश की चर्चा
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
पूर्व मंत्री तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के सचेतक उमाशंकर अड़गरिया नेकपा एमाले में जाने की चर्चा पर हैं। जानकारी के अनुसार वे समर्थकों के साथआश्विन 8गते को क्षेत्र दो के तिनकोरिया बाजार में आयोजित आम सभा पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में के. पी. शर्मा ओली के समक्ष एमाले की सदस्यता लेंगे। मधेश आन्दोलन में इनकी अहम भूमिका रही थी। उस समय अड़गरिया ओली के धूर बिरोधी थे। समाजवादी पार्टी से धनुषा जिला के क्षेत्र दो से सांसद वने थे। वाद में वे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी में चले गये। कुछ दिनों के लिए वे नेपाल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे।