ओली को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया गया
काठमांडू, २४ सितंबर –जनकपुर में नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को काला झण्डा दिखाने का प्रयास हुआ है । जनकपुर विमानस्थल से जनकपुर– जयनगर रेल चढ़ने के लिए जाने के क्रम में उन्हें जसपा और एकीकृत समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने काला झण्डा दिखाने का प्रयास किया है ।
जनकपुर विमान स्थल से ओली गाड़ी के लिए आगे बढेÞ ही थे कि नजदीक ही के सडक में काला झण्डा लेकर कुछ युवा खड़े थे । लेकिन पुलिस ने उन सभी को तुरुन्त ही नियन्त्रण में ले लिया ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने नागरिकता विधेयक प्रमाणीकरण नहीं करने में नेकपा एमाले की मुख्य भूमिका है ये कहते हुए मधेश के विभिन्न जिला में विरोध हो रहा है ।
इससे पहले भी ओली को काला झंडा दिखाया गया था जब भादव २७ गते जनकपुर में आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में आए नागरिकता विहीन युवा समूह ने काला झण्डा दिखाया था ।