भारतीय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) प्रमुख थाओसेन कल आ रहे हैं नेपाल
काठमांडू, २६ सितम्बर । भारतीय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रमुख सुजोय लाल थाओसेन कल मंगलबार नेपाल आ रहे हैं । नेपाल की सशस्त्र पुलिस फोर्स (एपीएफ) और एसएसबी के बीच आयोजित वार्षिक समन्वय समिति बैठक में सहभागिता के लिए थाओसेन नेपाल आ रहे हैं । गृहमन्त्रालय स्रोत के अनुसार एपिएफ की ओर से एपीएफ महानिरीक्षक राजु अर्याल और एसएसबी की ओर से एसएसबी प्रमुख थाओसेन बैठक का नेतृत्व प्रदान करेंगे ।
बैठक कल आश्वीन ११ गते से १३ गते तक काठमांडू में आयोजन हो रहा है । बैठक में सीमा सुरक्षा, सीमा अपराध, एपीएफ और एसएसबी बीच सूचनाओं की आदान–प्रदान और भावी रणनीति संबंधी विषय को लेकर विचार–विमर्श की जाएगी । नेपाल और भारत के सीमा सुरक्षा अधिकारियों की यह छठवीं बैठक है । इससे पहले सन् २०२१ अगस्त में नयां दिल्ली में पाँचवीं बैठक हुई थी । उक्त बैठक में सहभागिता के लिए नेपालसे सशस्त्र पुलिस बल के तत्कालीन प्रमुख शैलेन्द्र खनाल भारत गए थे ।
स्मरणीय है, नेपाल में सीमा सुरक्षा की जिम्मेदवारी सशस्त्र पुलिस को दी गई है और भारत में एसएसबी की ओर से सीमा सुरक्षा की जा रही है ।