सड़क किनारे निर्वाध चलना, पैदलयात्रियों का अधिकार है : बालेन शाह
काठमांडू, २९ सितंबर –बालेन शाह जबसे काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बनें हैं उन्होने बहुत से ऐसे काम किए हैं जिन्हें लेकर कभी उनकी बहुत तारीफ तो कभी उनका विरोध हुआ है । विरोध के बाबजूद वो अपना काम करते जा रहें हैं । वृहस्पतिवार को उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी किया है जिसमें बताया गया है कि सड़क किनारे में निर्वाध चलना, पैदलयात्री का अधिकार है । शाह ने सड़क किनारे में निर्वाध चल सकते हैं, ये पैदल यात्रियों का अधिकार है और इस अधिकार को स्थापित कराने के लिए महानगर अपने क्रियाकलाप को आंशिक रुप में नहीं करके पूर्ण और दीर्घकालीन रुप में सञ्चालन करेंगे, ये कहा है ।
ये कार्यक्रम पर्व विशेष या अन्य कारण या विशेष कारण से स्थगित होने या कमजोर नहीं होने की भी बात कही है अपनी विज्ञप्ति में ।
फुटपाथ व्यापारियों के दशमीे सन्दर्भ के साथ जोड़कर प्रकाशन तथा प्रसारण हुए समाचारप्रति ध्यानाकर्षण देते हुए शाह ने कहा कि सड़क पर पैदल यात्रियों का पहला अधिकार है ।
‘इसे स्थापित कराने के लिए महानगरपालिका ने अपनी नीति तथा कार्यक्रम शुरु कर दिया है । शहर का विकास, सुधार और समृद्धि के लिए कानुन प्रदत्त अधिकार कार्यान्वयन करके नागरिक जीवन में सुधार महसूस कराना हमारी प्रतिवद्धता है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि – इस तरह शहरी सरसफाइ को पूर्ण सरसफाई तक पहुँचाने , शहरी सुन्दरता कायम कराने जैसे विषयों को लेकर हम नीतिगत व्यवस्था करके कार्यान्वयन के लिए कार्यक्रम सञ्चालन कर रहे हैं ।
आर्थिक वर्ष २०७९–०८० का वार्षिक नीतिअन्तर्गत पूर्वाधार विकास सम्बन्धी नीति में पैदल यात्री सहज आवागमन के लिए फुटपाथ का उपयोग सहज और सरल बनाने के विषय का उल्लेख भी शाह ने किया है । शहरी सुशासन और शहरी विकास व्यवस्थापन के सन्दर्भ में महानगर ने नीति अनुसार अपने कार्यक्रमों को निरन्तरता देने की बात को भी दोहराया है ।