Thu. Jan 16th, 2025

काठमाण्डौं में तीन आर्थिक पत्रकार पुरस्कृत, साथ में अर्थचित्र विमोचन

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।काठमाण्डौं में नेपाल आर्थिक पत्रकार संघ (नाफिज) ने अपनी वार्षिक जर्नल विमोचन किया है । नेपाल राष्ट्र बैंक के डेपुटी गभर्नर बम बहादुर मिश्र के उपस्थिति में अपनी वार्षिक जर्नल ‘अर्थचित्र’ एक कार्यक्रम के बीच विमोचन किया है । विमोचित जर्नल आत्मनिर्भर अर्थतन्त्र विषय में केन्द्रित रही है ।

नाफिज ने आफ्ना सदस्यों को महत्वपूर्ण पुरस्कार समेत वितरण किया है । पुरस्कृतों में शारदा–ढुण्डीराज भट्टराई नाफिज आर्थिक पत्रकारिता पुरस्कार १ जनें को और सिबिफिन–नाफिज बैंकिङ पत्रकारिता पुरस्कार दो लोग प्रदान किया है ।

आर्थिक पत्रकारिता में सब से अधिक ठूलो १ लाख रुपैयाँ धनराशी की रही थी ‘शारदा– ढुण्डीराज भट्टराई नाफिज आर्थिक पत्रकारिता पुरस्कार’ से बिजमाण्डु डटकम के खेमराज श्रेष्ठ पुरष्कृत हुये है  ‘सिबिफिन–नाफिज बैंकिङ पत्रकारिता पुरस्कार (५० हजार राशी)’ से बाह्रखरी डटकम के विजय पराजुली (हाल अनलाइन खबर डटकम में कार्यरत रहें है) और टक्सार म्यागेजिन के अनुप आचार्य पुरस्कृत हुये है । वो लोग को नगद और पुरस्कार की साथ प्रमाण–पत्र भी वितरण किया गया था । जर्नल विमोचन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में डेपुटी गर्भनर बमबहादुर मिश्र ने पत्रकारिता पेशा अपने में ही जटिल रही है बताया । विशेष करके आर्थिक पत्रकारिता थप जटिल हो सकती है उन की  धारणा रही थी ।

‘अधिक लोगों ने मिडिया सम्बन्धी विषय पढकर आये है, पेशा में आने के बाद थप विषय जानकारी लेना चाही दिखती है उन्हों ने कहा ‘वह विषय भी सभी लोग सम्झे कहकर सम्प्रेषण करना अपने में ही खुद चुनौति दिखती है ।’नाफिज ने पत्रकारों को अन्य विषय सिखाने की माध्यम बनी है वह अपने में अच्छी काम रही है उन्हों ने बताया । अइसे ही नाफिज ने सार्जजनिक किया जर्नल की मूलभाव आत्मनिर्भर अर्थतन्त्र रही है और आत्मनिर्भर अर्थतन्त्र के लिये करना बाँकी ज्यादा रही है उन्हों ने बताया ।

यह भी पढें   लामिछाने काे 60 लाख रुपये की जमानत पर रिहाई का आदेश

इसीत रहा वह कार्यक्रम में नेपाल चेम्बर अफ कमर्स के  अध्यक्ष राजेन्द्र मल्ल ने नाफिज से जोडकर आर्थिक पत्रकार को थप दो पुरस्कार देने की घोषणा समेत किया था । नेपाल निर्जीवन बीमा व्यवसायी संघले स्रोत जुटाकर एक कृषि और दूसरा बीमा सम्बधी पुरस्कार देने की घोषणा कयिे थे । दो  पुरस्कार की धनराशी ५०÷५० हजार रुपैपा की होगी उन्हों ने घोषणा किया था ।

कार्याक्रम में उन्हों ने बैंकिङ प्रणाली थप सहज कराने की माँग रखा था । निक्षेप रखने से अनावश्यक जानकारी पेश करने की व्यवस्था से अर्थतन्त्र को ही घाटा होती है उन की तर्क है ।  ‘कोई भी व्यक्ति ने बदमासी करके कमाया पैसा दिखार्य पडी ता अनुसन्धान से वइसे ही पता पाती है लेकिन अन्य सोझा सीधा वयक्तियों को भी ई व्यवस्था से थप मार पडती है उन्हों कहा ।  वह कार्यक्रम में बैंक तथा वित्तिय संस्था परिसंघ नेपाल (सिबिफिन)के अध्यक्ष तथा पुरस्कार के ट्रष्टी पवन कुमार गोल्यान ने नेपाल में अब आर्थिक क्रान्ती के बातों में होना चाहिये और उसी अनुसार के मुद्दा उठना चाहिये बताया । उन्हों ने नेपाल में अधिक प्रकार की क्रान्ती हो चुकी है कहते हुये अब आर्थिक क्रान्ती होना जरुरी है और उस की दायित्व मिडिया की समेत रही है बताया ।

‘अर्थतन्त्र अभी किस अवस्था में है आगामी दिनों में क्या होना चाहिये, वह विषय को आगे बढाने में मिडिया की बहुत बडी भूमिका रहती है । स्वदेशी उत्पादन  और उस का प्रयोग को प्रोत्साहन करना बहुत ही बडी ठूलो आवश्यकता है’ उन्हों ने कहा ‘अभी सीबिफिन के सहयोग में नाफिज ने वितरण किया पुरस्कार भी पत्रकार को अर्थतन्त्र की सकरात्मक रुप से आगे बढाने की जिम्मेवारी महसुस कराने के लिये दिया है ।’

यह भी पढें   युवा प्रगति मंच के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता

बैंक तथा बीमा विज्ञ समेत रहे दूसरे पुरस्कार ट्रष्टी तथा महालक्ष्मी लाइफ इन्स्योरेन्स के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत रमेश कुमार भट्टराई ने पत्रकारिता गहिराई में होना चाहिये बताया । उन्हों कहा मैं भी कोई समय में पत्रकार ही रहा था स्मरण करते हुये कोई भी सूचना सम्पेषण करना मात्र पत्रकारोंकी जिम्मेवारी नही रहती है बताया । ‘कोई नियामक निकाय ने कोई भी नीति लायी है तो  जानकारी मात्र कराना नही है । वह नीति की प्रभाव क्या पडता है , उस के बारे में जानकारी पत्रकारों को देना पडता है । पाठक ने जिज्ञासा रखी बातों को पत्रकारों ने सम्प्रेषण करते है । पाठक ने सूचना के उपर भी उस की पक्ष विपक्ष क्या है, उस की जानकारी खोजे रहे है । वह जानाकारी पत्रकार न देते है ।’

वह कार्यक्रम में नेपाल घरेलु तथा महासंघ के अध्यक्ष उमेशकुमार सिंह ने उद्योगी व्यवसायी ने गलत किया वह खण्ड में प्रेसर देने की काम होती रहती है कहते हुये इस लिये व्यवसयियों को अच्छी भी समेत होती रहती है बताया ।‘मिडिया के कारण से सुधरने की मौका मिलती है बताया’ उन्हों ने कहा ।

‘शारदा– ढुण्डीराज भट्टराई नाफिज पत्रकारिता पुरस्कार’के बारे में शारदा–ढुण्डीराज भट्टराई नाफिज आर्थिक पत्रकारिता पुरस्कार एक लाख रुपैयाँ राशी के आर्थिक पत्रकारिता पुरस्कार है । बैंकिङ तथा बीमा विज्ञ एवं महालक्ष्मी लाइफ इन्स्योरेन्स के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत रमेशकुमार भट्टराई से सहकार्य में नाफिज से हरेक वर्ष अपनी वार्षिकोत्सव के दिन ‘शारदा ढुण्डीराज नाफिज आर्थिक पत्रकारिता पुरस्कार’ के नाम से उस पुरस्कार को प्रदान करते है । भट्टराई ने अपने माता पिता के सम्मान में वह पुरस्कार स्थापना के लिये नाफिज को सहयोग किया है ।

यह भी पढें   वर्तमान सरकार सर्वसत्तावाद की ओर उन्मुख हो रही है – राजेन्द्र लिङदेन

पुरस्कार लिये आवश्यक हडनेवाला ढुण्डीराज भट्टराई ने अक्षय कोष के रुप में रकम उपलब्ध कराया है । ‘सिबिफिन– नाफिज बैंकिङ पत्रकारिता पुरस्कार’के बारे में नेपाल आर्थिक पत्रकार संघ (नाफिज) ने बैंक तथा वित्तीय संस्था परिसंघ नेपाल (सिबिफिन)के आर्थिक सहयोग में ‘सिबिफिन–नाफिज बैंकिङ पत्रकारिता पुरस्कार’ हरेक वर्ष प्रदान करते आ रही है । सिबिफिन ‘क, ‘ख र ‘ग वर्ग के बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं की छाता संस्था है । बैंकिङ बिट में कलम चलाते हुये आये आर्थिक पत्रकार के वृत्ति विकास, क्षमता विस्तार और असल पत्रकारिता अभ्यास में प्रोत्साहन पहुँचाने हेतु से यह पुरस्कार प्रदान कयिा जाता है । पुरस्कार से स्वस्थ तथा खोजमुूलक आर्थिक पत्रकारिता को प्रवद्र्धन किया जाएगा जनाया है । ‘सिबिफिन–नाफिज बैंकिङ पत्रकारिता पुरस्कार’नाफिज वार्षिकोत्सव के विशेष समारोह में ५०–५० हजार रुपैयाँ के दर से २ लोगों को प्रदान किया जाएगा । भविष्य में इस पुरस्कार प्रदान करने  अक्षयकोष स्थापना करने की सहमति समेत हुआ है ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: