मैं ६ अक्टूबर को नेपाल आ रहा हूँ : संदीप लामिछाने
काठमांडू, १ अक्टूबर –संदीप लामिछाने ने सामाजिक संजाल में लिखा है कि – मैं ६ अक्टूबर को नेपाल आऊंगा । मुझ पर जो झूठा आरोप लगाया गया है उसके विरुद्ध मैं लड़ाई लड़ने अपने देश नेपाल वापस आ रहा हूँ । मैं निर्दोष हूँ । मैं आत्म समर्पण करुँगा और मुझे अपने देश के कानून पर पूरा विश्वास है । मुझे आशा है कि मुझे बहुत ही जल्द न्याय मिलेगा । संदीप पर एक किशोरी ने बलात्कार का आरोप लगाया है तब से वो किसी के सम्पर्क में नहीं हैं ।
इससे पहले भी समाजिक संजाल द्वारा ही उन्होंने जानकारी दी थी कि मुझे मानसिक तनाव है जिसके कारण मैं आइसोलेसन में हूँ ।
उन्होंने लिखा है कि मेरे खिलाफ षडयंत्र हुआ है और मैं इस षडयंत्र को खत्म करने के लिए आ रहा हूँ । शिकायत दर्ज होने के बाद से ही वो फरार की सूची में आ गए हैं । क्यारेबियन लिग के लिए जमैका गए लामिछाने नेपाल वापस नहीं आने के बाद प्रहरी ने उनके विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय प्रहरी संगठन इन्टरपोल ने डिफ्युजन नोटिस समेत किया है ।