नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया का प्रथम बार्षिकोत्सव
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया ने अपनी प्रथम बार्षिकोत्सव असोज १६ गते आइतवार को मनाया है ।
प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न पालिक से १÷१ लोग करके ७ लोग रक्तदाताओं को सम्मान, और बिजयादशमी के अवसर पर ठाकुरबाबा नगर पालिका में शुभकामना आदान प्रदान करके मनाया गया ।
वह वार्षिकोत्सव के प्रमुख अतिथि तथा ठाकुरबाबा नगरपालिका के नगर प्रमुख तिलक लम्साल, नगर उप–प्रमुख बीना भट्टराई के बिशेष आतिथ्य में सम्पन्न वह कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता रक्तदाता समजा को सदा सहयोग करने की प्रतिवद्धता व्यक्त करते हुये, ठाकुरबाबा नगरपालिका ने अब हरेक ३÷३ महीने में रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन करने के लिये नगर प्रमुख तिलक लम्साल ने बताया है । इसी तरह उप–प्रमुख बीना भट्टराई ने रक्तदान जीवनदान मानवीय कार्य होने के नाते यह पुण्यकार्य में सहयोग करना और रक्तदान को सकारात्मक रुप में सभी लोगों को सम्झना जरुरी रही है बताया ।
वह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि ठाकुरबाबा नगरपालिका नगर प्रमुख तिलक लम्साल, बिशिष्ठ अतिथि एवं नगर उप–प्रमुख बीना भट्टराई ने लोक बहादुर शाही, फुल कुमारी चौधरी, युगपति पौडेल, सीताराम थारु, डिल्लीराम पन्थ, सालिकराम पौडेल और कृष्ण प्रसाद भट्टराई को प्रमाण–पत्र सहित सम्मान किया था ।
नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया के सचिव श्यामलाल थारु प्रतिकद्वारा सञ्चालित कार्यक्रम, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया के अध्यक्ष प्रेम प्रसाद लम्साल के अध्यक्षता में, स्वागत मन्तव्य समाज के उपाध्यक्ष सन्तोष बास्तोला ने किया था । बिमारियों को खून की कितना महत्व होती है कहकर बिष्णु चौधरी ने अपनी अनुभव रक्खी थी । कार्यक्रम में सल्लाहकार सदस्य बिपिन पौडेल ने समाज को सदा सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया था । वह कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया के पदाधिकारी, स्वयंसेवी रक्तदाता, बुद्धिजीवी लगायत लोगों की सहभागिता रही थी ।