युवा है तो परिवत्र्तन संभव है, राजनीति में युवाओं का रुझान
काठमांडू, १० अक्टूबर – कुछ समय पहले की अगर बात करें तो युवाओं का बहुत ज्यादा रुझान नहीं थी राजनीति में । लेकिन इस बार के चुनाव में एक नई लहर देखने को मिल रही है । बहुत से युवा राजनीति के अखाड़े में उतर रहें हैं अपनी अलग अलग पहचान के साथ । ये लहर मधेश में भी आया है जिसमें कुछ युवा स्वतंत्र रुप में चुनाव लड़ेंगे ।
सिरहा क्षेत्र न. २ (ख) से स्वतंत्र उम्मीदवार शिव यादव हैं जो प्रतिनिधि सभा सदस्य के लिए लड़ेंगे ।
सिरहा क्षेत्र न.४ से प्रतिनिधि सभा के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार कासिन्दर कविर हैं ।
इधर पर्सा क्षेत्र न.१ (ख) प्रदेश सभा सदस्य सवतंत्र उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्राफ हैं
सर्लाही क्षेत्र न.३ (ख) से प्रदेश सभा सदस्य के रुप में स्वतंत्र उम्मीदवार हैं सरोज कुमार राय ।
इसी तरह मिथिला क्षेत्र के चर्चित हास्य कलाकार कृष्ण कुमार महतो ने भी धनुषा क्षेत्र न. ४ से प्रतिनिधि सभा में स्वतंत्र उम्मीदवारी दर्ता की है ।
कहते हैं युवा अगर जाग जाए तो परिवत्र्तन संभव है । देखें आगे क्या होता है ?