संस्कृतिविद् सत्यमोहन जोशी की स्वास्थ्य में पुनः सुधार
काठमांडू, ११ अक्टूबर । संस्कृतिविद् सत्यमोहन जोशी की स्वास्थ्य अवस्था में पुनः सुधार आने लगी है । निमोनिया संक्रमण, ब्लडप्रेसर आदि समस्या के कारण कुछ दिनों से जोशी जी ललितपुर स्थित किस्ट मेडिकल कॉलेज तथा शिक्षण अस्पताल में उपचारत हैं । उपचार के दौरान बारबार उनकी स्वास्थ्य स्थित बिगड़ रही थी । अस्पताल ने कहा है कि आज के दिन जोशी जी की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार आई है । अस्पताल ने यह भी कहा है कि आज जिस तरह स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, वैसे ही अवस्था रहेगी तो ३–४ दिनों में ही उनको नर्मल वार्ड में स्थान्तरण किया जा सकता है ।