कांग्रेस से निर्वाचित वडाध्यक्ष के विरुद्ध नाबालिका बलात्कार आरोप
बारा, १२ अक्टूबर । निजगढ नगरपालिका वडा नं. २ के वडाध्यक्ष राजु श्रेष्ठ के ऊपर बलात्कार आरोप लगा है । गत वैशाख ३० गते सम्पन्न स्थानीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारी देकर निर्वाचित वडाध्यक्ष श्रेष्ठ के विरुद्ध स्थानीय १५ वर्षीया एक किशोरी ने बलात्कार आरोप लगाते हुए इलाका पुलिस कार्यालय निजगढ में जाहेरी दी है । लेकिन पुलिस कार्यालय ने इसके संबंध में औपचारिक जानकारी नहीं दी है ।
घटना आश्वीन १९ गते दशहरा की दिन की है । आरोप है कि वडाध्यक्ष श्रेष्ठ ने पीडित किशोरी के घर में ही जाकर उनके ऊपर जबरजस्ती की है । इलाका पुलिस कार्यालय निजगढ ने श्रेष्ठ विरुद्ध उजुरी दर्ज हुई है, इस बात को स्वीकार किया है, लेकिन कहा है कि घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है, औपचारिक रुप में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता ।