नागरिकता वितरण में त्रुटी हुई है, कई भोटर सीमा के पार हैंः ओली
काठमांडू, १३ अक्टूबर । नेकपा एमाले के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने दावा किया है कि नेपाल में नागरिकता वितरण करते वक्त गम्भीर त्रुटी की गई है, जिसके चलते आज कुछ उम्मीदवारों को वोट मांगने के लिए सीमा के पार जना पड़ता है । भारत का नाम लिए बिना ही भारतीय सीमा की ओर संकेत करते हुए ओली ने दावा किया है कि विदेशी नागरिकों को नागरिकता वितरण होने के कारण ऐसी अवस्था आई है ।
गैर आवासीय नेपाली संघ द्वारा बुधबार आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा– ‘नेपाली नागरिकता वितरण करते वक्त बारबार त्रुटी की गई । यथार्थ यही है कि कुछ जगहों में वोट मांगने के लिए सीमा के पार जाना पड़ता है, क्योंकि वोटर उधर ही हैं ।’ उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के साथ लम्बी खुला सीमा है, इसीलिए जनसांख्यिक रुप में नेपाल को सचेत रहना चाहिए । उनका यह भी कहना है कि खुला सीमा के कारण जो भी सीमा पार से नेपाल प्रवेश करते हैं, उन लोगों को नागरिकता वितरण नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगा ।
अध्यक्ष ओली ने आगे कहा– ‘आज गैर नेपाली नागरिकों को नागरिकता वितरण ना होने के कारण कई लोग रोना–धोना कर रहे हैं, जनसांख्यिक परिवर्तन से नेपाली नागरिकों को अल्पमत में बनाने की षडयन्त्र जारी है ।’ उन्होंने यह भी कहा है कि नागरिकता वितरण की दृष्टिकोण से नेपाल विश्व में सबसे सहज देश हैं, नेपाल की तरह सहज रुप में किसी भी देश में नागरिकता प्राप्त नहीं होता है ।