कांग्रेस ने गठन किया श्रेष्ठ के नेतृत्व में निर्वाचन परिचालन समिति
काठमांडू, १७ अक्टूबर । नेपाली कांग्रेस ने केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य तथा पूर्व उपसभापति गोपालमान श्रेष्ठ के नेतृत्व में निर्वाचन परिचालन समिति बनाया है । मार्गशीर्ष ४ गते के लिए तय प्रतिनिधिसभा तथा प्रदेशसभा सदस्य निर्वाचन के लिए समिति बनाई गई है । समिति में ११० सदस्य हैं ।
पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा द्वारा पार्टी विधान का आधिकार प्रयोग करते हुए गठित ‘प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा सदस्य निर्वाचन– २०७९, केन्द्रीय परिचालन समिति’ में डा. रामशरण महत, डा. प्रकाशशरण महत, उमा रेग्मी, जीपछिरिङ लामा, आनन्दप्रसाद ढुंगाना, मीनबहादुर बस्नेत, डीला संग्रौला जैसे नेता हैं ।