भारतीय सेना में कार्यरत अनीश ने जीता पुरुष म्याराथन में स्वर्ण पदक
काठमांडू, १८ अक्टूबर –अभी नवां राष्ट्रीय खेलकुद चल रहा है जिसके अन्तर्गत पुरुष म्याराथन में गण्डकी प्रदेश के अनिश थापा मगर ने स्वर्ण पदक जीत लिया है । पर्वत के ३२ वर्षिय अनिश ने राष्ट्रीय खेलकुद में म्याराथन में पहली बार स्वर्ण प्राप्त किया है ।नेपाल आर्मी क्लब के कृष्ण बस्नेत ने रजत और एपीएफ के सन्तोष विक्रम विष्ट ने कांस्य पदक प्राप्त किया है ।
अपने घरेलु मैदान में स्वर्ण पदक जीतकर अनीश बेहद खुश हैं । अनिश भारतीय सेना में कार्यरत हैं । इससे पहले उन्होंने आठवेंं राष्ट्रीय खेलकुद में भी १० हजार मिटर दौड़ में प्रतिस्पर्धा किया था ।