पाल्पा से मनोकामना दर्शन के लिए जा रही बस दुर्घटना में पाँच लोगों की मृत्यु, और २५ लोग घायल
काठमांडू, ३० अक्टूबर – गोरखा के मनकामना में दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटना होने से पाँच लोगों की मृत्यु हो गई है ।
पाल्पा से गोरखा के मनकामना के लिए जा रही ना६ख ७५८० नम्बर की बस नवलपुर के बुलिङटार में दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें पाँच लोगों की मृत्यु घटनास्थल में ही हो गई और २५ लोग घायल हैं ।
दुघर्टना आज सुबह ४ बजे हुई हैं और घायलों को उद्धार करके चितवन लाने की तैयारी हो रही है । घटना के बारे में और जानकारी आनी अभी बाकी है ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)